नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- एएटीएस द्वारका ने दिल्ली व हरियाणा में सक्रिय शक्ति शारदा गैंग के एक शार्प शूटर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह नजफगढ़ के गोपालनगर क्षेत्र में एक व्यापारी से धमकी देकर रंगदारी मांगने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोडिड पिस्टल व एक चोरी की बाईक बरामद की है। आरोपी वाहन चोरी, लूट व रंगदारी के करीब 10 संगीन मामलों में पहले से शामिल रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नजफगढ़ व जाफरपुर क्षेत्र में लूटपाट करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है हालांकि पांच मामलों का खुलासा हो चुका है लेकिन अभी और मामलों का खुलासा होने की संभावना से भी पुलिस इंकार नही कर रही है।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्तुबर को पुलिस को शक्ति शारदा गैंग के शार्प शूटर के गोपालनगर नजफगढ़ में आने की सूचना मिली थी। जिसपर एएटीएस द्वारका ने गोपालनगर में राधा स्वामी सतसंग आश्रम के नजदीक अपना जाल बिछाया और अपराधी राहुल उर्फ पिस्टल को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपालनगर में एक व्यापारी से रंगदारी लेने की कोशिश कर रहा था। एएटीएस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से सांपला गढी हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी से एक लोडिड पिस्टल व हरियाणा के पटौदी से चोरी की गई एक बाईक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा व दिल्ली में गैंग के लिए वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी पहले से ही कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ करीब 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो महीने पहले एक ही दिन-रात में तीन वारदातों को अंजाम दिया था। उसने पहले बहादुरगढ़ से एक बाईक चोरी की, फिर एक व्यापारी से उसकी बलेनो कार छीनी और रात को मित्राउ के समीप एक ट्रक लूटा तथा चालक के पैसे छीन लिये। इसके बाद से पुलिस उसे ट्रैप कर रही थी लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि हर बार अपनी पोजिशन बदल रहा था। 30 अक्तुबर को आरोपी आखिर पुलिस के जाल में फंस ही गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी भोंडसी जेल गुरूग्राम में कैद शक्ति शारदा गैंग के सदस्यों से जुड़ा है और उनके इशारे पर काम करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अभी तक पांच मामलों का खुलासा हो चुका है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल