नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/शिव कुमार यादव/- वैसे तो नजफगढ़ देहात के खिलाड़ी क्रिकेट, कुश्ती, कबड्डी व हॉकी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आए हैं लेकिन अब नजफगढ़ की बेटी अंजलि ने बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर बॉक्सिंग में भी नजफगढ़ का लोहा मनवा दिया है या यूं कहें कि अब नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर नजफगढ़ के खिलाड़ी किसी भी खेल में किसी से पीछे नहीं है। नजफगढ़ देहात के मुढेला गांव में स्थित माता दान कौर पब्लिक स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा अंजलि ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूल बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में 66 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल नजफगढ़ का बल्कि अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया है। अंजलि की इस स्वर्णिम सफलता पर पूरे नजफगढ़ देहात में खुशी की लहर छाई हुई है और अंजलि को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अंजलि के पिता मनोज कुमार ने अपनी बेटी की इस स्वर्णिम सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि यह सफलता उनकी बेटी कड़ी मेहनत का नतीजा है। वह चाहते हैं कि बॉक्सिंग में उनकी बेटी ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाए। माता दानकौर स्कूल के प्रिंसिपल पुनीत कुमार खर्ब ने अंजलि को बधाई देते हुए बताया कि अंजलि ने न केवल पढ़ाई में अच्छी है बल्कि पढ़ाई में भी पूरी मेहनत और लगन के साथ खेलती है। आने वाले समय में अंजलि बॉक्सिंग में नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल लेगी ऐसा उनका विश्वास है।
अंजलि के कोच सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अब अंजलि वर्ल्ड बॉक्सिंग स्कूल खेल प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसके साथ ही अंजलि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी खेलेगी। उन्हें पूरा विश्वास है कि इन दोनों प्रतियोगिताओं में अंजलि अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक जीतेगी। इससे पहले अंजलि ने जिला और प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। अंजलि अपने स्कूल में प्रैक्टिस के साथ-साथ नजफगढ़ की महादेव बॉक्सिंग अकैडमी में भी अभ्यास करती है। अंजलि सीबीएसई स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड और सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी है। अंजलि की माता ज्योति का कहना है कि अंजलि अपने खेल के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान है और समय पर उठकर प्रेक्टिस करना और घर में भी काम में हाथ बताना उसकी हॉबी में शामिल है।
More Stories
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति गरमाई: बीजेपी और पाकिस्तान से मिली प्रतिक्रियाएँ
आरजेएस पीबीएच प्रवासी माह के प्रथम दिन “सकारात्मक प्रवासी भारत-उदय सम्मान मीडिया कांफ्रेंस 15 जनवरी 2025” का आगाज
हरियाणा के पिंजौर में मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन बिल से देश को होगा लाभ’
लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक पेश, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध
रूस के जनरल इगोर किरिलोव की मॉस्को में विस्फोट में मौत
अखिलेश यादव की ‘एक देश-एक चुनाव’ पर अपील: लोकतंत्र बचाने की सख्त चेतावनी