चारधाम यात्रा के लिए मन बना चुके श्रद्धालुओं का इंतजार अब खत्म हुआ। क्योंकि अब उत्तराखंड के पवित्र चारधाम की यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर से हो रही है। इस दिन से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। तो वहीं, इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट 04 मई से खुलेंगे।
04 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट बता दें, कल बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी के नरेंद्र नगर राजदरबार में पूरे विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। ये तिथि नरेंद्र नगर के राजमहल में महाराजा मनु जयेंद्र शाह की जन्म कुंडली व ग्रह नक्षत्र की गणना के आधार पर तय की गई। इस गणना के अनुसार, बद्रीनाथ धाम के कपाट 04 मई की सुबह 6.00 बजे खोले जाएंगे। इस दिन निकाली जाएगी कलश यात्रा लेकिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि ये कलश यात्रा 22 अप्रैल को निकाली जाएगी।
बता दें, बद्रीनाथ धाम में कई सालों से चली आ रही इस अनोखी परंपरा को श्रद्धालु सच्चे मन से इस परंपरा को निभाते है। इस परंपरा के अनुसार, यात्रा में तिल के तेल का यूज किया जाता है। जिसके बाद इसे मंदिर में चढ़ाया जाता है। गौरतलब है कि पिछले साल 17 नवंबर की रात 9:07 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए थे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय नहीं हिंदू धर्म में केदारनाथ धाम का विशेष महत्व है।
लेकिन अभी तक केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कपाट खुलने की तारीख 26 फरवरी को तय की जाएगी। ये तारीख ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद तय की जाएगी। 30 अप्रैल से शुरू होगी यमुनोत्री-गंगोत्री धाम की यात्रा बता दें, केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के साथ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरु हो जाएगी। इस दिन सभी श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुल जाएंगे।


More Stories
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान