नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/ नई दिल्ली / मानसी शर्मा – भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक कारें और इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च हो रही हैं। अब कई बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में उतर चुकी हैं। सबसे सुरक्षित कार बनाने वाली कंपनी वॉल्वो ने भी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार पेश की है। हमेशा की तरह यह कार भी बेहद सुरक्षित और हाईटेक है।
इस इलेक्ट्रिक कार का नाम वोल्वो C40 रिचार्ज है और स्पीड, परफॉर्मेंस, लुक और रेंज के मामले में यह कार बेहतरीन है। इस कंपनी ने चार्जिंग में काफी रिसर्च और इनोवेशन किया है। यह कार महज 27 मिनट में चार्ज हो जाती है। यह दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग वाली कार है और इसकी रेंज 500 किमी. से ज्यादा है। इस समय बाजार में स्थिति यह है कि लोग जल्दी चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदना पसंद कर रहे हैं। हालांकि इस कार की कीमत 61.25 लाख रुपये है।
वॉल्वो ने इसी को ध्यान में रखकर काम किया है। यह कार महज 27 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाती है। इस कार में 9 इंच पोर्ट्रेट स्टाइल स्क्रीन, जीपीएस, मोबाइल कनेक्टिविटी, 430 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑटोनोमस ड्राइविंग के साथ सेंसर-आधारित ADAS तकनीक का एक पूरा सूट, कनेक्टेड कार तकनीक, ड्राइवर-साइड मेमोरी फ़ंक्शन के साथ संचालित फ्रंट सीटें, हीटिंग और कूलिंग, ड्युअल झोन क्लायमेट कंट्रोल और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल इस कार की टक्कर में अभी कोई भी कार नही है।
More Stories
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
‘आपकी चार पीढ़ियां भी नहीं ला सकतीं अनुच्छेद 370 को वापस’, शरद पवार को अमित शाह की सीधी चुनौती
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का आगाज
कार्तिक मास में इस्कॉन द्वारका की ओर से ‘श्रीकृष्ण बलराम शोभा यात्रा’
पिथौरागढ़ से दिल्ली विमान सेवा हुई शुरु
सुरक्षित और शांतिपूर्ण छठ पूजा के लिए द्वारका जिला पुलिस दिखी प्रतिबद्ध