
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- चिड़ियाघर में काफी समय से खाली पड़े वन्यजीवों के बाड़े भरे जाएंगे। इसके लिए 10 प्रजातियों के वन्यजीवों को लाने की तैयारी की जा रही है। इसमें चिंकारा, शुतुरमुर्ग से लेकर गैंडा और जेब्रा तक शामिल हैं।
चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे के मुताबिक, पंजाब के छतबीड़ चिड़ियाघर से चिंकारा को लाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही दो पक्षियों के जोड़ों को भी लाया जाएगा। वहीं, कानपुर के चिड़ियाघर से शुतुरमुर्ग और यूपी के एक अन्य चिड़ियाघर से बाघिन व पटना से गैंडा को लाने की तैयारी की जा रही है। पांडे ने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। वर्तमान में चिड़ियाघर में दो मादा गैंडा है जबकि पटना के चिड़ियाघर में करीब 12 गैंडा हैं। पांडे ने बताया कि इसके अलावा लखनऊ के चिड़ियाघर से घड़ियाल और मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट से मगरमच्छ को लाने की योजना है। उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में काफी समय से जेब्रा की भी कमी है इसको देखते हुए जेब्रा के संबंध में भी कई चिड़ियाघर प्रशासन को लिखा जा रहा है।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान