हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
March 31, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार

-पदभार संभालते ही महापौर ने किया ऐलान हिसार को आदर्श शहर बनाएंगे

हरियाणा/हिसार राजेश सलूजा/- नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने विधिवत रूप से महापौर का पदभार संभाला। इससे पहले नगर निगम कार्यालय के प्रवेश द्वार पर नतमस्तक होकर माथा टेका। महापौर के पहुंचने पर निगमायुक्त नीरज सहित तमाम अधिकारियों ने बुके देकर महापौर का स्वागत किया। महापौर के पदभार कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता, निगमायुक्त नीरज, प्रदेश महामंत्री भाजपा सुरेन्द्र पूनिया, जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, प्रदेश प्रमुख दस्तावेजी करण भाजपा हिसार प्रवीन जैन, रामनिवास राड़ा भाजपा नेता, जगदीश जिन्दल सहित महापौर का परिवार व सभी पार्षद व भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

पदभार संभालने के बाद महापौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर शहर की जनता ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि 25 मार्च मंगलवार को हमारा शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला में था जिसमें मैंने व पार्षद ने शपथ ली। आज पदभार ग्रहण करने के अवसर पर शहर के बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने पहुंचे उनका में धन्यवाद करता हूं। मीडिया के माध्यम से शहर की जनता का धन्यवाद किया। पद ग्रहण करने के अवसर पर महापौर प्रवीण पोपली ने कहा कि पूरा हिसार नगर निगम क्षेत्र मेरा परिवार है, मैं पूरे निगम क्षेत्र को अपना परिवार मानते हुए मुझे जो प्रथम नागारिक का दायित्व दिया दायित्व का निर्वहन करते हुए नगर निगम क्षेत्र की जनता की मुलभूत सुविधाओं को देने का पूरा प्रयास करूंगा। नगर निगम में आने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के रूप में मुझे एक परिवार और मिल गया। इसके साथ-साथ ही मुझे 20 पार्षदों का साथ मिला हैं, इन सभी साथ मिलकर शहर को आदर्श शहर बनाना है।

उन्होंने कहा कि मेरा ध्येय मेरा हिसार-मेरा स्वाभिमान पर हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्मठता के साथ शहर को विकास के पथ पर लेकर जाएंगा। उन्होंने कहा कि मेरी देशवासियों से अपील हैं नगर निगम में व्यवस्था को सुधारने के लिए सुझाव दे उनको ध्यान में रखते हुए आगामी कार्य योजना बनाई जाएगी। पत्रकारों के सफाई के सवाल पर महापौर ने कहा कि कुछ शिकायतें मेरे पास भी आई हैं इसके लिए मैंने अधिकारियों से बात की इसका समाधान जल्द करेंगे। प्रॉपर्टी आईडी को लेकर महापौर ने कहा कि कुछ समस्या रही हैं अधिकारियों की मानें तो 50 से 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी आईडी का डाटा सही किया जा चुका हैं। जो भी प्रॉपर्टी आईडी में दिक्कत रह गई उसको कैटेगरी वाईज करके समाधान किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर कार्य किया जाएंगा। सीवरेज व पानी की समस्याओं के सवाल पर महापौर ने कहा कि अधिकारियों के साथ मीटिंग करके समाधान किया जाएंगा। इसके साथ विकास कार्यो को लेकर उन्होंने कहा कि ये कार्य भी साथ-साथ चलते रहेंगे। बेसहारा पशुओं को लेकर उन्होंने कहा कि काफी हद तक कार्य हुआ हैं और नगर निगम द्वारा संचालित गो-अभ्यारण में काफी पशुओं को पहुंचाया गया हैं। इसके लिए भी अधिकारियों के साथ मिलकर योजना बनाएंगे।

बॉक्स –
नव निर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने नगर निगम के प्रांगण में स्थापित होने वाली लाला लाजपत राय की प्रतिमा का शिलान्यास किया। जिसकी अनुमानित लागत 17 लाख रुपये हैं। शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय हिसार नगर निगम बनने से पूर्व नगर पालिका हिसार के प्रथम सचिव बने। उन्होंने 1889 में नगरपालिका के सचिव का पद संभाला और उनका कार्यकाल 1892 तक रहा। इसी दौरान हिसार में पहली बार पक्की सड़कें बनीं। वे पेशे से वकील थे और हिसार बार एसोसिएशन के सदस्य भी रहे। महापौर ने कहा कि हिसार शहर के विकास में उनका योगदान सराहनीय हैं। उनके द्वारा किये कार्य हमारे लिए प्रेरणादायक हैं।

इस अवसर पर पार्षद सरोज जैन, पार्षद मोहित सिंगल, पार्षद ज्योति शर्मा, पार्षद हरि सिंह सैनी, पार्षद भीम महाजन, पार्षद उषा, पार्षद मनोहर लाल, पार्षद रवि सैनी, पार्षद शीला देवी, पार्षद साक्षी, पार्षद नरेश ग्रेवाल, पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद सुमन यादव, पार्षद राजेन्द्र बिडलान, पार्षद राजेश अरोड़ा, पार्षद गुलाब सिंह, पार्षद सत्यवान पान्नू, पार्षद नवीन भट्टी, हांसी के भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण रेनावा, सिटी मण्डल अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, भाजपा नेता सत्य नारायण गुज्जर, ललित शर्मा, राजगुरू मार्केट प्रधान एडवोकेट रवि मेहता सहित मार्केट के व्यापारी, सेक्टर 14 मार्केट के प्रधान धमेन्द्र मलिक, सुरेश कथुरिया, मोहित गोयल, हरीश कुमार, लांयस क्लब प्रधान नवीन सेतिया, सुशील गोयल, महेश चौधरी, भजन लाल अरोड़ा, सुरेन्द्र बजाज, संजीव राजपाल, भाजपा युवा नेता भूपेन्द्र पनिहार, सब्जी मण्डल अध्यक्ष लोकेश असीजा व उपाध्यक्ष संदीप थरेजा, सुरेश गोयल धूपवाला, जिला महामंत्री संजीव रेवड़ी व आशीष जोशी, शुभम वलेचा, अजयपाल सिंह, सोनू खुराना, महेन्द्र सिंह, जगजीत सिंह, हरजीत सिंह आदि शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox