मानसी शर्मा /- परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ अनिल विज ने एक बैठक की। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कोई भी वाहन बिना नंबर के नहीं चलेगी। कोई भी सरकारी बस प्राइवेट ढाबे पर खड़ी नहीं होगी। अनिल विज ने कहा कि सभी जीएम को चैकिंग करने को कहा गया है। बिना परमिट के चलने वाली बसों को रोकने को कहा गया है।
अनिल विज ने कहा कि बसों की आने जाने के टाइम के लिए डिजिटल एप बनाने को कहा गया है ताकि आम लोग और विभाग के अधिकारी भी देख सकें बस कहां है। यही नियम प्राइवेट बसों पर भी लागू होगा, जीपीएस लगने के बाद लोगों को परेशानी नहीं आएगी क्योंकि ग्रामीण लोग इससे परेशान होते है।हरियाणा के जीतने भी बस स्टैंड है उनकी मेंटिनेंस तुरंत होनी है। फूड सेफ्टी टीम बस स्टैंड पर बिकने वाली वस्तुओं की चेकिंग करें और उसकी जानकारी दें।
आज से ही प्राइवेट ढाबों पर सरकारी बसें नहीं रुकेंगी- अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पोट आईडेंटिफाई किया जाए और उन्हें ठीक किया जाए। साथ ही रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट की मीटिंग बुलाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अनिल विज ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की प्रमोशन रुका हुआ है तो तुरंत दिया जाएं। मैंने फिटनेस चेक करने के लिए लेटेस्ट इक्यूपमेंट खरीदने को कहा गया है। 4300 सरकारी बस चल रही है जबकि 1500 प्राइवेट बस चल रही है। अनिल विज ने कहा कि आज से ही प्राइवेट ढाबों पर सरकारी बसें नहीं रुकेंगी।
कांग्रेस की हार पर ली चुटकी
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि हार का कारण मैं बता देता हूं।चुनाव के दौरान राहुल गांधी जैसे ही हरियाणा आये थे मैने कहा था कि जहां भी वो जाते है कांग्रेस हार जाती है। उन्होंने ने कहा राहुल गांधी जिस जिस राज्य में गए हैं वहां कांग्रेस हारी है। अब कांग्रेस को देखना है कि उन्हें कैसे रोकना है। विपक्ष के नेता पर सहमति ना बन पाने पर बोले अनिल विज कहा धड़ों के नेता नहीं होता।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी