हाजीपुर/- वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के मेदनीमल स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में बीते मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय कवि श्री मनीष मधुकर द्वारा बच्चों को कविता व गजल लेखन का प्रशिक्षण दिया गया। आपको बता दे कि मनीष मधुकर वैशाली जिले के निवासी है और वे देश के बड़े बड़े मंचों से होते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले शैलेश लोढ़ा के वाह वाह वाले टीवी शो से चर्चा में है। ऐसे तो मनीष आज तक के साथदृ साथ देश के बड़े मंचों में भी कुमार विश्वास और शम्भू शिखर जैसे देश के बड़े बड़े कवियों के साथ अपनी प्रतिभा से चर्चा बटोर चुके है। श्री मधुकर ने बच्चों से कहा कि जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और पूरे समर्पण के साथ निरंतर परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से समाचार पत्र पढ़ने, समाचार सुनने और टेक्स्ट बुक पढ़ने पर बल देते हुए कहा कि जीवन में कभी भी घबराना नहीं चाहिए।
विद्यालय के निदेशक डॉ. शशि भूषण कुमार ने बच्चों से कहा कि हर दिन एक नया सवेरा होता है और हमें हर दिन पूरे उत्साह के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए विद्यालय की प्राचार्या सुश्री पिंकी कुमारी ने बच्चों से कहा कि हमें हमेशा अपने माता-पिता व बड़ों का कहना मानना चाहिए। शिक्षिका रूबी कुमारी ने बच्चों को सोशल साइट्स का उपयोग कम से कम करने को कहा। विद्यालय की सबसे अनुभवी शिक्षिका श्रीमती रेणु देवी ने कहा कि जीवन में मेहनत के बल पर सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षिका सुष्मिता सिन्हा ने हर कार्य पूरे आत्मविश्वास के साथ करने पर बल दिया। शिक्षिका सुश्री शिवानी कुमारी ने जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला वही सारे उपस्थित लोगों ने शिवानी के जन्मदिन होने पर केक काट उन्हें जन्मदिन का मुबारकबाद दिया। प्रशिक्षण सत्र के समापन के दौरान शिक्षिका शबनम खानम, अमीषा कुमारी, स्वीटी कुमारी, रंजू देवी, पूजा कुमारी, पत्रकार व गायक कुंदन कृष्ना, सविता देवी, उमा देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।


More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?