नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- गणतंत्र दिवस के तहत हाई अलर्ट के बीच दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर बड़े अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। इस फेरदबल में दिल्ली पुलिस के लॉ एंड आर्डर जोन के स्पेशल सीपी स्तर के अधिकारियों समेत ट्रैफिक स्पेशल सीपी, क्राइम स्पेशल सीपी, स्पेशल सेल सीपी भी बदले गए हैं। कुल 27 अधिकारियों का तबादला किया गया है।
शीर्ष स्तर के अधिकांश स्पेशल सीपी के कार्यक्षेत्र बदले
लॉ एंड आर्डर जोन 1 की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहें दीपेन्द्र पाठक को स्पेशल सीपी सिक्योरिटी भेजा गया है। जबकि लां एंड आर्डर जोन 2 सागर प्रीत हुडडा को मीडिया सेल, कम्यूनिकेशन और मैनेजमेंट का कार्यभार सौंपा गया है। उनकी जगह पर क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी का जिम्मा संभाल रहें रविन्द्र सिंह यादव को लॉ एंड आर्डर 1 बनाया है,जबकि काफी दिनों से साइडलाइन चल रहें मधूप तिवारी लॉ एंड आर्डर 2 बनाया गया है। बता दे कि दोनों अधिकरियों की अपराध को सुलझाने में अच्छी पकड़ है, नतीजतन उन्हें ये अहम पद सौंपे गए हैं। हालांकि गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह के तबादले से हर पुलिस अधिकारी चकित है, क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर अमूमन ऐसा नहीं किया जाता है।
ट्रैफिक स्पेशल सीपी भी बदले गए
ट्रैफिक स्तर में भी बड़ा बदलाव किया गया है। स्पेशल सीपी ट्रैफिक 1 विरेन्द्र सिंह को लाइसेंसिग और लीगल सेल भेजा गया है,जबकि ट्रैफिक स्पेशल सीपी 2 एस.एस.यादव अब ईओडब्लू(अर्थिक अपराध) के नए मुखिया होगे। उन्हें बतौर हैड बना भेजा गया है। मौजूदा समय में स्पेशल सीपी ट्रैफिक 1 के.जगदीशन तो स्पेशल सीपी ट्रैफिक 2 एच.एस. धारीवाल बनाए गए हैं।
क्राइम ब्रांच और स्पेशल के भी मुखिया बदले गए
स्पेशल सेल के नए मुखिया अब आर.पी.उपाध्याय होगे। वे पहले मीडिया मैनेजमेंट व कम्यूनिकेशन के मुखिया थे,उन्हें उनके बेहतर अनभूव के चलते ऐसे समय में महत्वपूर्ण पद का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं क्राइम ब्रांच की नई मुखिया अब शालिनी सिंह होगीं, इन्हें ईओडब्लू से वहां पर भेजा गया है। इसके साथ स्पेशल सीपी छाया शर्मा को प्रमोशन के बाद ट्रैनिग के साथ एसपीयूडब्लूएसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीसीपी स्तर पर भी बड़ा बदलाव,सेंट्रल,ईस्ट समेत कई बदले
दिल्ली ने संसद सुरक्षा उल्लंघन और इजऱाइल दूतावास के बाहर लगातार दूसरे हमले जैसे नए उभरते खतरों को देखा है। इस लिहाज से संसद में हुई भारी चूक के बाद नई दिल्ली जिले के डीसीपी प्रणव तायल का ट्रांसफर स्पेशल ब्रांच में किया गया है। उनकी जगह एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश महेला को नई दिल्ली जिले की कमान सौंपी गई है।
सेंट्रल रेंज के डीसीपी संजय कुमार सेन को क्राइम ब्रांच भेजा गया है, उनकी जगह पर डीसीपी द्वारका को सेंट्रल जिले की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा ईस्ट डीसीपी अमृता गुगलोथ को ईओडब्लू भेजा गया है,जबकि ईस्ट जिले की जिम्मेदारी अर्पूवा गुप्ता को दी गई है। आईपीएस अर्पूवा इससे पूर्व में विजेलिंस और डीई सेल में बतौर डीसीपी थी।
इसके अलावा आईपीएस उषा रंगरानी को स्पेशल ब्रांच से डीसीपी एयरपोर्ट , इंगित प्रताप सिंह डीसीपी स्पेशल सेल से डीसीपी विजीलेंस, डीसीपी साऊथ वेस्ट मनोज सी को स्पेशल सेल, डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा को डीसीपी साऊथ वेस्ट, डीसीपी ईओडब्लू सुरेन्द्र चौधरी को शाहदरा जोन भेजा गया है। आईपीएस कमल पाल सिंह को रेलवे में अतिरक्त चार्ज रेलवे और डीसीपी हैडक्वाटर, डीसीपी ट्रेफिक पटेल अलाप को डीसीपी सिक्योरिटी, आईपीएस देवतोष को डीसीपी हैडक्वाटर 3 बनाया गया है।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी