नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर जन नायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का महापर्व है और हरियाणा के लोग एक अक्टूबर को मतदान करके 4 अक्टूबर को परिणाम का इंतजार करेंगे। चौटाला ने बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को लेकर असंतोष जताते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ वादों को पूरा किया लेकिन कई वादे अधूरे रह गए, जिससे उनकी असलियत अब लोगों के सामने आ चुकी है।
गठबंधन और टिकट बंटवारे पर दिग्विजय चौटाला की रणनीति
दिग्विजय चौटाला ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मुद्दों में अंतर की बात की और कहा कि हरियाणा में चुनाव के परिणाम अलग हो सकते हैं। टिकटों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने बताया कि समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत चल रही है और उसके बाद ही टिकट वितरण होगा।
अनूप धानक पर टिप्पणी: पार्टी छोड़ने को लेकर दिग्विजय चौटाला का बयान
अनूप धानक के पार्टी छोड़ने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे उनके पिता के राजनीतिक शिष्य थे और उन्होंने संघर्ष के दौरान उनका समर्थन किया। धानक के जाने को उन्होंने व्यक्तिगत असफलता मानते हुए इसे अधिक महत्व न देने की बात की।
कांग्रेस पर हमला: दिग्विजय चौटाला का बयान
दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस पर भी हमला किया, उन्हें कांग्रेस में सीटों के लिए हो रही भगदड़ का हवाला देते हुए कांग्रेस की अस्थिरता पर निशाना साधा। उन्होंने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के समर्थन में सिरसा के डबवाली में होने वाली उनकी यात्रा की भी जानकारी दी।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी