
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर जन नायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का महापर्व है और हरियाणा के लोग एक अक्टूबर को मतदान करके 4 अक्टूबर को परिणाम का इंतजार करेंगे। चौटाला ने बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को लेकर असंतोष जताते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ वादों को पूरा किया लेकिन कई वादे अधूरे रह गए, जिससे उनकी असलियत अब लोगों के सामने आ चुकी है।
गठबंधन और टिकट बंटवारे पर दिग्विजय चौटाला की रणनीति
दिग्विजय चौटाला ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मुद्दों में अंतर की बात की और कहा कि हरियाणा में चुनाव के परिणाम अलग हो सकते हैं। टिकटों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने बताया कि समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत चल रही है और उसके बाद ही टिकट वितरण होगा।
अनूप धानक पर टिप्पणी: पार्टी छोड़ने को लेकर दिग्विजय चौटाला का बयान
अनूप धानक के पार्टी छोड़ने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे उनके पिता के राजनीतिक शिष्य थे और उन्होंने संघर्ष के दौरान उनका समर्थन किया। धानक के जाने को उन्होंने व्यक्तिगत असफलता मानते हुए इसे अधिक महत्व न देने की बात की।
कांग्रेस पर हमला: दिग्विजय चौटाला का बयान
दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस पर भी हमला किया, उन्हें कांग्रेस में सीटों के लिए हो रही भगदड़ का हवाला देते हुए कांग्रेस की अस्थिरता पर निशाना साधा। उन्होंने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के समर्थन में सिरसा के डबवाली में होने वाली उनकी यात्रा की भी जानकारी दी।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान