चंडीगढ़/शिव कुमार यादव/- हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के नायब सैनी की सरकार से समर्थन वापस लेने से भाजपा सरकार का राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा गया है हालांकि, अभी हरियाणा सरकार पर कोई संकट नही दिख रहा है क्योंकि विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने में महज 6 महीने ही बाकी हैं। लेकिन इसी बीच जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला के बयान से हरियाणा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है जिसने भाजपा की परेशानी को बढ़ा दिया है। बता दें कि इसी साल 15 मार्च को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था लेकिन सैनी ने विश्वासमत हासिल नहीं किया है। इस बीच, दुष्यंत चौटाला ने नायब सैनी की सरकार गिराने को लेकर कांग्रेस को समर्थन देने के संकेत दिये है।
कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं दुष्यंत चौटाला?
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उनकी पार्टी हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष को भी समर्थन देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये भी चेतावनी अपने विधायकों को दी कि अगर कोई पार्टी व्हिप के खिलाफ जाकर बीजेपी को सपोर्ट करता है तो उसके खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई की जाएगी।
22 अगस्त तक अल्पमत में चलेगी सरकार!
जान लें कि कांग्रेस पहले ही फरवरी में बीजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला चुकी है। जिसके आधार पर अगले 6 महीने तक यानी 22 अगस्त तक तकनीकी रूप से हरियाणा में अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है। वैसे भी हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है यानी अक्टूबर तक अल्पमत में ही सरकार चलती रहेगी।
नायब सिंह सैनी का दावा
वैसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दावा है कि सरकार पर कोई संकट नहीं है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्षी जनता के बीच झूठ बोलकर उनको बरगलाने का काम करते हैं। भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं कि सरकार अल्पमत में है लेकिन सरकार को कोई दिक्कत नहीं है।
क्या है दुष्यंत चौटाला का रुख?
ऐसे में संभावना ये भी है कि अगर कांग्रेस 22 अगस्त के बाद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आती है तो सरकार विधानसभा को भंग करके चुनाव का ऐलान कर सकती है. हरियाणा के सियासी संकट पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे संपर्क में भी विपक्ष के कई विधायक हैं, तो वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस को भी समर्थन दे सकते हैं.
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी