नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा आज थानेसर पहुंची, जहां दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में एक विशाल रैली आयोजित की गई। यात्रा जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होती हुई निकाली गई, जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
बीजेपी सरकार पर दीपेंद्र हुड्डा के आरोप
लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यात्रा के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा अपराधों और नशे के मामलों में नंबर वन बन गया है। उन्होंने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा विकास के मामलों में नंबर वन था, लेकिन बीजेपी के शासन में स्थिति बदल गई है।
विधानसभा चुनावों में केवल कांग्रेस और बीजेपी का मुकाबला: हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी का पूरा फायदा होगा। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने जनता को पोर्टल में उलझा दिया और गुजरात में सफल योजनाओं को लागू नहीं किया।
विनेश फोगाट और अन्य मुद्दे पर दीपेंद्र हुड्डा की टिप्पणी
हुड्डा ने विनेश फोगाट को हरियाणा का गौरव बताते हुए उनकी मेहनत की सराहना की और कहा कि वह खेल नीति का शिकार हो गई हैं। मनीष सिसोदिया पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों पर झूठे केस दर्ज करवा रही है और राजनीति को नीतियों पर आधारित होना चाहिए।
बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी से पंद्रह सवाल पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं कर रहे हैं, जिन पर अमल नहीं हो रहा है। उन्होंने ओबीसी और एससी समाज के अधिकारियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कच्ची नौकरियों के जरिए युवाओं को बहका रही है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी