नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हिसार/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हरियाणा के हिसार जिले के आर्य नगर गांव के कमल कलोई ने पानी के अंदर लंबे समय तक योगासन कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। कमल की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
राजगढ़ रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय हिसार में कार्यरत कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर और कमल कलोई के भाई सतेंद्र कलोई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कमल कलोई ने पानी में योगासन करके गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करके पूरे गांव, जिला, राज्य औप पूरे देश का पूरे दुनियाभर में रोशन किया है। सतेंद्र ने दावा किया है कि कमल कलोई देश के पहले योगा टीचर हैं जिन्होंने अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवाया है।
हिसार जिला मुख्यालय के करीब गांव आर्य नगर में जन्मे कमल ने योग का अभ्यास तीसरी कक्षा से ही शुरू कर दिया था। गांव में कोचिंग की सुविधा न होने के बावजूद भी उन्होंने अपना अभ्यास जारी रखा और जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे और वहीं से अपने अगले लक्ष्य के लिए प्रेरित होते हुए निरंतर मेहनत करते रहे। अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने देशभर में अपने योग ज्ञान के माध्यम से समाज कल्याण के लिए लोगों को निरोगी बनाने का निर्णय किया। इसके बाद उनको विदेश जाने का अवसर मिला और आज ये 8 साल से वियतनाम में लगातार योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
गांव आर्य नगर में इनकी युवाओं में योग के प्रति जागरुकता और उत्सुकता लाने का पूरा योगदान है। इनकी इसी मेहनत से 10-12 गांव व शहर के लड़के देश व विदेश में इसी मार्ग पर चलकर योग की शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। प्राणायाम के माध्यम से इन्होंने अपना श्वशन तंत्र इतना मजबूत किया हुआ है कि ये पानी के अंदर 8 मिनट तक अपनी सांस रोक सकते हैं। कमल अब भी पानी के अंदर योगासन और प्राणायाम का अभ्यास निरंतर करते हैं। तीन और रिकॉर्ड के लिए इन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन किया हुआ है। उम्मीद है जल्द ही ये उपलब्धियां भी इनको मिलने वाली हैं।
- कमल कलोई ने लंबे समय तक पानी के अंदर योगासन का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज
- कमल कलोई पानी के अंदर 8 मिनट तक रोक सकते हैं सांस,
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी