मानसी शर्मा /- कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने फिर से अडाणी पर निशाना साधा है। उन्होंने हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट को आधार बनाते हुए निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि स्विट्जरलैंड में चांग चुंग-लिंग के पांच खातों को फ्रीज कर दिया है। बता दें कि चांग चुंग-लिंग विदेश में अडाणी ग्रुप के पार्टनर है। ये कार्रवाई स्विट्जरलैंड के मनी लॉन्ड्रिंग रिपोर्टिंग कार्यालय ने की है।उन्होंने कहा कि इन खातों में 311मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 2,610करोड़ रुपए जमा थे। यह जांच 28 दिसंबर 2021 से ही चल रही थी। जयराम रमेश ने के सुप्रीम कोर्ट से भी मामले में दखल देने की अपील की है। स्विस कोर्ट ने पाया कि चांग और उसके सहयोगी बाजार में हेराफेरी में शामिल थे।
12,000 करोड़ी की हेराफेरी का आरोप
जयराम रमेश ने कहा कि संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना यानी ओसीसीआरपी की जांच में खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि चांग उनके सहयोगी नासिर अली इंडोनेशिया से लाए गए कोयले को 52फीसदी बढ़ा-चढ़ाकर बेचते हैं। 2021से 2023के बीच भारत से 12,000करोड़ का हेरफेर किया गया। ये हेरफेर चांग और नासिर अली के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि गुजरात में अडानी पावर से खरीदी गई बिजली की कीमतों में 102फीसदी की वृद्धि हुई। अडाणी की कहानी में चांग की भूमिका बहुत पुरानी है। इसकी जांच होनी चाहिए।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने दोस्त अडाणी को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। स्विट्जरलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश में भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है। पीएम मोदी को इसकी परवाह नहीं है। जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामले में दखल देने की अपील की है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती