अनीशा चौहान/- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है, वहीं दर्शकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है फिल्म ‘बॉर्डर 2’। मेकर्स ने इस खास दिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट जारी कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। पोस्टर में अभिनेता सनी देओल अपने जाने-पहचाने दमदार अंदाज़ में कंधे पर तोप रखे नजर आ रहे हैं, मानो फिर से बॉर्डर की कहानी जीवंत करने को तैयार हों।
सनी देओल का जोश और जज्बा बरकरार
पोस्टर में पगड़ी पहने सनी देओल की आंखों में वही जुनून और देशभक्ति की चमक दिखाई दे रही है, जो दर्शकों ने पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म में महसूस की थी। पोस्टर के बैकग्राउंड में देशभक्ति गीत ‘हिंदुस्तान हिंदुस्तान’ की गूंज सुनाई देती है, जबकि सेना के जवान तिरंगा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
स्टार कास्ट में नए चेहरे
इस बार फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे। मेकर्स का दावा है कि ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों को फिर से गर्व, जोश और भावनाओं के उसी सफर पर ले जाएगी, जैसा 1997 में ‘बॉर्डर’ ने किया था।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार