![](https://nazafgarhmetro.com/wp-content/uploads/2024/03/NM-10-2.png)
मानसी शर्मा / – सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के ट्रेंड वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक और चलन शुरू हो गया है -What’s Wrong With India। व्हाट्स रॉन्ग विद इंडिया इसका मतलब है, भारत को क्या हो गया है…ये ट्रेंड ट्विटर पर छाया हुआ है। आइए समझते हैं कि इस ट्रेंड का मतलब क्या है और यह ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है?
दरअसल, कहानी तब शुरू होती है जब झारखंड के दुमका में एक स्पेनिश जोड़े के साथ बेहद दर्दनाक घटना घटी। जब एक स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया तो हर कोई हैरान रह गया। इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। इस मामले के सामने आने के बाद कई लोगों ने भारत में अपनी यात्रा अच्छी नहीं होने की बात भी कही।
इसमें भारत को बदनाम करने वालों की नहीं थी कोई कमी
इस बीच ऐसे लोगों की भी कमी नहीं थी जिन्होंने देश को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लोगों का आरोप है कि भारत में आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते हैं। यह यहां रोज की घटना है। एक हफ्ते के अंदर सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट देखने को मिले, जिनमें भारत को रेप कैपिटल बताया गया। बाल्टीमोर ब्रिज हादसे के बाद ये टैग एक बार फिर बहुत तेजी से वायरल होने लगा।
इतना ही नहीं कई लोगों ने भारत में गंदगी का भी जिक्र किया। इन लोगों ने कहा कि भारत में बिल्कुल भी सफाई नहीं है। यहां के लोग बेहद गंदगी में रहते हैं। कई भारतीय लोगों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि ये फ्रेज तेजी से वायरल हो रहा है और इसके लिए ट्विटर का एल्गोरिदम जिम्मेदार है। इसके बाद हाल ही में भारतीय यूजर्स ने भी इस तरह के पोस्ट्स को एक ट्विस्ट के साथ शेयर किया।
भारतीयों ने इस ट्रेड का भी जमकर उठाया फायदा
भारतीय उपयोगकर्ताओं ने दूसरे देशों की क्लिप साझा करके उसी हैशटैग का उपयोग करना शुरू कर दिया। इसके बाद ट्विटर के एल्गोरिदम ने इसे शेयर करना भी शुरू कर दिया। इसके चलते जिन लोगों के बहुत कम फॉलोअर्स थे, उनकी पोस्ट पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आने लगीं। इनपोस्ट को लाखों लोग देखने लगे। सिर्फ यूजर्स ही नहीं बल्कि सरकार भी इस ट्रेंड में कूद पड़ी और देश की उपलब्धियां गिनाने लगी।
More Stories
आरसीएच पंजीकरण के बिना नहीं होंगे गर्भवती के अल्ट्रासाउंड निदेशक एवं सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बढ़ता हैं कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव सोच से आगे बढ़े युवां : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
भाजपा विधायकों में लाखों रुपए देने की होड़, कोई 11 तो कोई 51 लाख रुपए दे रहा