सोनीपत/उमा सक्सेना/- सोनीपत में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश शुभम की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार करनाल जिले के छापर गांव का रहने वाला शुभम पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसे पेट, छाती और पैर में कुल छह गोलियां लगीं।

गंभीर रूप से घायल बदमाश की मौत
फायरिंग रुकने के बाद पुलिस टीम ने घायल शुभम को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से दो पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और एक बैग बरामद हुआ।
खरखौदा पिता–पुत्र हत्या केस का मुख्य आरोपी था शुभम
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि शुभम 24 अक्टूबर को खरखौदा में हुए पिता-पुत्र डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी था। इसके अलावा उस पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि वह यूपी में एक बार पहले भी मुठभेड़ में घायल हो चुका था, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है।

सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना के तुरंत बाद सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह मौके पर पहुंचीं और पूरी स्थित का निरीक्षण किया। पुलिस का मानना है कि शुभम और उसका साथी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, उसी दौरान पुलिस टीम के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई।
एक साथी की तलाश जारी
पुलिस फरार बदमाश की पहचान और तलाश में जुटी है। क्षेत्र में नाकाबंदी कर छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश