नजफगढ़ मेट्रो/ बॉलीवुड /मानसी शर्मा – टीवी का पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन आ रहा है। आपको बता दें की, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 1 साल बाद अब इस शो का दूसरा सीजन आ रहा है।
शो में अर्चना का किरदार पहले की तरह अंकिता लोखंडे ही निभाएंगी, लेकिन मानव का किरदार जो सुशांत सिंह जी का था वो अब शाहीर शेख निभाएगें। शाहीर शेख ने हाल ही में बताया कि वह इस शो के लिए पहले मना कर चुके थे क्योंकि उनके मन में एक डर था।

कई लोगों ने उन से कहा कि तुमने पक्का सोच लिया है कि तुम इस करेक्टर को करोगे? क्योंकि ये एक बड़ा किरदार है एक पॉपुलर और हिट शो का जिसे सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। लोगों को तुमसे बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी। और शाहीर शेख नर्वस हो गया थे। यहां तक उनको लगा की लोग उनको एक्सेप्ट ही नहीं करेंगे। पर फिर शाहीर ने कहा की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और इसी को देखते हुए मैंने शो के लिए हां कर दिया।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन