नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में लोग पहले ही अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब शहर के अंदर एक पैट्रोल पंप पर खुले सीएनजी फिलिंग स्टेशन ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। सीएनजी स्टेशन पर लग रही गाड़ियों की लंबी लाईन से न केवल जाम की समस्या विकट हो गई है बल्कि दूकानदार व स्थानीय निवासी अपने घरों तक भी नही जा पा रहे है। हालांकि इस समस्या को लेकर लोग पुलिस, विधायक, पार्षद व एसडीएम तक से शिकायत कर चुके है लेकिन कोई भी इस समस्या के खिलाफ कुछ करने को तैयार नही है। हालांकि लोग इस समस्या को लेकर पैट्रोल पंप के मालिक से भी मिले लेकिन उन्होने कहा कि वह इस बारे में कुछ नही कर सकते।
इस संबंध में जब लोगों ने जन-जन की आवाज उठाने वाली नजफगढ़ की बेटी ऋतु दहिया कुंडू से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई तो ऋतु दहिया ने वैश्य फिलिंग स्टेशन के मालिक से मुलाकात कर लोगों की समस्या से अवगत कराया। साथ पुलिस अधिकारियों को भी नजफगढ़ में लगने वाले जाम की जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही की है फिर भी पैट्रोल पंप के कर्मियों का कहना है कि वो इस संबंध में ज्यादा कुछ नही कर सकते क्योंकि वो कुछ कहते है तो लोग उनसे ही झगड़ा करने लगते है। ऋतु दहिया ने बताया कि वहीं यातायात पुलिस के कई अधिकारी व पुलिसकर्मी भी रोजाना खड़े होकर चालान काटते है लेकिन इस समस्या पर वो भी ध्यान नही देते। लोगों की माने तो उनकी दूकानों के सामने वाहनों की लंबी लाईन लग जाती है जिसकारण उन्हे दूकानदारी में काफी परेशानी होती हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों की लंबी लाइन के चलते वो अपने घरो तक अपने वाहन व बाइक नही ले जा पाते और जब सीएनजी वालों से वाहन हटाने को कहते है तो उल्टा वो हमसे झगड़ने लगते है। पुलिस भी इस मामले में कुछ नही कर रही है। पहले ही नजफगढ़ में जाम की समस्या बनी हुई है। ऊपर से सीएनजी लेने वाले वाहनों की लंबी लाइन ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। लोगो का प्रशासन से अनुरोध है कि इस सीएनजी स्टेशन को शहर से बाहर स्थानानतरित किया जाये ताकि लोग चैन से रह सके।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन