साहित्य परिषद् ने किया काव्य गोष्ठी का आयोजन

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
April 26, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

साहित्य परिषद् ने किया काव्य गोष्ठी का आयोजन

-जब भी कोई विपदा आए साथ स्वयं का देना तुम.

नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की जिला इकाई द्वारा रविवार को सेक्टर 9 में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था के जिला संयोजक विरेन्द्र कौशिक के सानिध्य व स्थानीय समाजसेवी सुशील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस गोष्ठी में उपस्थित रचनाकारों ने कोरोना सहित विभिन्न सामयिक विषयों पर अपनी कविताएं सुनाकर भावविभोर किया। गोष्ठी का संचालन कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकुमार गाईड द्वारा संकलित चुटकुलों पर आधारित हल्की फुल्की रचनाओं से हुआ। युवा कवि कुमार राघव ने कोरोना काल में अतिरिक्त सावधानी बरतने का संदेश देते हुए कहा-मौत बसी हो जब कण-कण में, मित्र शपथ यह लेना तुम।जब भी कोई विपदा आए,साथ स्वयं का देना तुम।सुनीता सिंह ने अपने बचपन की स्मृतियों को ताज़ा करते हुए कहा-सपनों की रुपहली नगरी में कुछ परियाँ नाचा करती थीं,पलकों की कोरों पर बैठी वे चिट्ठियाँ बाँचा करती थीं।उन चिट्ठियों में जुगनु, तितली और तारे बेशुमार मिले,कुछ रूठे, कुछ बिछुड़ गए, कुछ सात समंदर पार मिले।मेरे प्यारे बचपन में लम्हे , अनमोल हज़ार मिले…समय के उतार चढ़ाव को रेखांकित करती अपनी रचना में कवि-कलाकार वीरेंद्र कौशिक ने कहा- हौसलों की उड़ान जिसने है भरी ,वो ही आसमां से तारे तोड़ लाता है ।वक्त ही है जो इंसान को राजा बनाए,इंसान को भिखारी भी वक्त ही बनाता है। सतपाल स्नेही ने श्रंगार रस की रचनाएं सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। एक बानगी देखिए-चाँद-सितारों-सी चहको तो दिखती हो भरपूर गगन,लहरा कर चलती हो तुम तो एक नदी-सी लगती हो।मित्रों के अनुरोध पर उन्होंने कुछ हरियाणवी हास्य रचनाएं भी सुनाईं।गोष्ठी का संचालन कर रहे कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा-न देंगे वतन की माटी हम,चाहे यह शीश कटा देंगे।जो हमको ठेस लगायेगा,हम उसको आग लगा देंगे।सुशील कुमार के अध्यक्षीय संबोधन के साथ गोष्ठी का विधिवत समापन हुआ।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox