
यूपी/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज सुबह से यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। गोरखपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार मैदान में उतरे भाजपा सांसद व प्रत्याशी रवि किशन ने शनिवार सुबह मतदान किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साधना में बैठे होने की बात की। उन्होंने कहा कि ‘आज मौसम खुशनुमा हो गया है, साधना में बैठे PM मोदी ने सूर्य देवता को शांत कर दिया है।’
मेरा भारत बहुत विराट, विकसित होगा- रवि किशन
वोट डालने के बाद रवि किशन ने कहा कि ‘इतनी भीषण गर्मी में हवा चलने लगी है। मौसम खुशनुमा हो गया है। वहां (कन्याकुमारी) प्रधानमंत्री जी बस साधना में बैठे और सूर्य देवता को शांत कर दिया, ये ऐतिहासिक रहा, भीषण गर्मी में आज हवा चलने लगी। ये बहुत बड़ा संकेत है रामराज्य का, तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विराट रूप में आने का और मेरा भारत बहुत विराट, विकसित होगा और सोने की चिड़िया बनेगा, कभी झुकेगा नहीं, सब लोग उसके सामने झुकेंगे, ऐसा भारत बनने जा रहा है।’
ये भारत कभी झुकेगा नहीं- रवि किशन
गोरखपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रवि किशन ने पत्नी संग गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने के बाद गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा कि मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है। लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 13 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधित्व वाली वाराणसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं। इसी बीच इंडिया ब्लॉक से सपा के सिंबल पर गोरखपुर से चुनाव लड़ रही काजल निषाद अपने घर से निकलकर गोपालपुर वोट डालने गई। वोट डालने से पहले उन्होंने मीडिया से की। आज काजल निषाद का जन्मदिन है तो उन्होंने कहा कि 1 जून को आशीर्वाद स्वरूप साइकिल का बटन दबाकर जनता मुझे बर्थडे गिफ्ट रिटर्न जरूर करें। इसके साथ ही काजल निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव ने जो तीसरी बार भरोसा जताया है उनका वह आभार व्यक्त करती हैं। इस बार किला जरूर फतह कर लेंगे।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू