मानसी शर्मा / – स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 73वीं पुण्यतिथि है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया है और उनके योगदान की सराहना करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा किया।
पीएम मोदी ने किया नमन
पीएम मोदी ने लिखा,’ग्रेट सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करता है। हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे और समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे।’
स्वतंत्रता दिलाने में निभाई अहम भूमिका
सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद बिना किसी जंग के 565रियासतों का विलय भारत में करवाया था। यही कारण है कि लोग उन्हें ‘लौह पुरुष’ कहते हैं। सरदार पटेल का जन्म 1875 में गुजरात के नाडियाड में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैरिस्टर से की थी फिर बाद में वो राजनीति में आए। सरदार पटेल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही आजादी की लड़ाई के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। देश की आजादी दिलाने में वो कई बार जेल भी गए लेकिन उस दौरान सरदार पटेल ने अपना हौसला टूटने नहीं दिया। 1950 में 15 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए