
मानसी शर्मा / – स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 73वीं पुण्यतिथि है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया है और उनके योगदान की सराहना करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा किया।
पीएम मोदी ने किया नमन
पीएम मोदी ने लिखा,’ग्रेट सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करता है। हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे और समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे।’
स्वतंत्रता दिलाने में निभाई अहम भूमिका
सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद बिना किसी जंग के 565रियासतों का विलय भारत में करवाया था। यही कारण है कि लोग उन्हें ‘लौह पुरुष’ कहते हैं। सरदार पटेल का जन्म 1875 में गुजरात के नाडियाड में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैरिस्टर से की थी फिर बाद में वो राजनीति में आए। सरदार पटेल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही आजादी की लड़ाई के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। देश की आजादी दिलाने में वो कई बार जेल भी गए लेकिन उस दौरान सरदार पटेल ने अपना हौसला टूटने नहीं दिया। 1950 में 15 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा