मानसी शर्मा / – स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 73वीं पुण्यतिथि है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया है और उनके योगदान की सराहना करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा किया।
पीएम मोदी ने किया नमन
पीएम मोदी ने लिखा,’ग्रेट सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करता है। हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे और समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे।’
स्वतंत्रता दिलाने में निभाई अहम भूमिका
सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद बिना किसी जंग के 565रियासतों का विलय भारत में करवाया था। यही कारण है कि लोग उन्हें ‘लौह पुरुष’ कहते हैं। सरदार पटेल का जन्म 1875 में गुजरात के नाडियाड में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैरिस्टर से की थी फिर बाद में वो राजनीति में आए। सरदार पटेल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही आजादी की लड़ाई के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। देश की आजादी दिलाने में वो कई बार जेल भी गए लेकिन उस दौरान सरदार पटेल ने अपना हौसला टूटने नहीं दिया। 1950 में 15 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी