नजफगढ़/नई दिल्ली/- पपरावट गांव के समाजसेवी जयराम प्रधान की आज तीसरी बरसी पर प्रधान फार्म में हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने स्वर्गीय जयराम प्रधान को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य व्यक्तिओं ने भी हवन व श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर ने केवल अपने विचार रखें बल्कि समाज सेवी जयराम प्रधान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में पंहुचे पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने जयराम प्रधान जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जयराम प्रधान जी ठीक अपने नाम के अनुकूल ही काम करते है। वह समाज सेवा के कामों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होने नजफगढ़ के यादव भवन व मथुरा की यादव धर्मशाला के लिए प्रधान रघुनाथ सिंह खैरा के साथ मिलकर बढ़चढ़ कर काम किया।

श्री वर्मा ने कहा कि जब भी जयराम प्रधान जी उनके पिताजी से मिलने आते थे तो उन्हे उनका आर्शीवाद जरूर प्राप्त होता था। मैं निजी तौर पर समाजसेवा से जुडत्रे उनके विचारों से काफी प्रभावित होता था।

उन्होने कहा कि आज उनके पुत्र उनके सपनों को साकार करने के लिए एक होकर जुटे हैं भगवान जयराम प्रधान जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।

इसके साथ ही पालम 360 खाप के प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी पूर्व विधायक कवल सिंह यादव, मटियाला विधायक गुलाब सिंह यादव पार्षद देवेन्द्र डबास, पूर्व विधायक भरत सिंह के छोटे भाई व समाजसेवी बानिया, पार्षद शशी यादव, तरूण यादव, पूर्व विधायक राजेश गहलोत, पूर्व पार्षद अंतिम गहलोत,

मुनेश यादव,, पूर्व पार्षद राजवीर डबास, सुरहेड़ा 18 के प्रधान देवेन्द्र यादव, नफे सिंह शौकीन, संदीप शौकीन, कांग्रेस सीइसी की सदसय व नेत्री सुषमा यादव, समाजसेवी नारायण सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, शिक्षाविद रमेश सहरावत, रणवीर शौकीन, शिव कुमार यादव व प्रीत घुम्मनहेड़ा समेत अनेकों गणमन्य लोगों ने जयराम प्रधान को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर जयराम प्रधान जी के सुपुत्र व पूर्व पार्षद राजबीर यादव ने सभी मेहमानों व गणमान्यों का हवन व श्रद्धांजलि सभा में पंहुचने पर आभार प्रकट किया और प्रसाद ग्रहण करने की अपील की। भंडारें में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


More Stories
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत