मानसी शर्मा /- आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज हैं। आपको चाहे सिम कार्ड लेना हो या बैंक खाता खुलवाना हो। इन सभी कामों में आधार कार्ड की ही जरूरत होती है। ऐसे ही कई अन्य कामों के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। बता दें, आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है।
वहीं, अब अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो आपको उसे अपडेट करवाना होता है। UIDAI की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, आधार कार्ड अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 हैं। इन तरीकों को फॉलो कर आप अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है।
ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है तो नियमों के तहत आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना होगा। मौजूदा समय में ये काम UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/en के जरिए मुफ्त में हो रहा है। आधार कार्ड अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 है।
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/en पर जाएं।
अब यहां आपको अपडेट आधार का ऑप्शन मिलेगा।
इस ऑप्शन में आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTPआएगा।
फिर OTPको करना है और फिर लॉगिन कर लेना है।
इसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपडेट करने वाले विकल्प को चुनना है।
अब आपको अपने दस्तावेजों को वेरिफाई करवाना है।
उसके बाद आपको अपने पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपडेट करनी है।
फिर आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।
इस रिक्वेस्ट नंबर से आप अपने आधार अपडेट का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
More Stories
बस लोहे का पुराना पुल नहीं…स्वतंत्रता संग्राम का था गवाह, 150 साल बाद गंगा नदी में समाया
“आंख से आंख मिलाने से बचें नहीं…”, तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी
रैपर बादशाह के क्लब के बाहर धमाका, चंडीगढ़ में दो जगहों पर हुए धमाके
भारत ने बांग्लादेश सरकार को लगाई लताड़, चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति
‘संभल हिंसा वर्चस्व की राजनीति का नतीजा..’, तुर्क और पठानों की लड़ाई पर BJP नेता नितिन अग्रवाल का दावा
आईपीएल नीलामी में करोड़पति बने वैभव सूर्यवंशी ने किया एज फ्रॉड? सवाल उठाने पर पिता ने दी चुनौती