नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत दिल्ली पंचायत संघ ने उत्तरी पश्चिम लोकसभा एवं नांगलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव नांगलोई सईदान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

कार्यक्रम में दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव, सह प्रमुख सुरेश अहलावत, पूर्व मंत्री ओबीसी मोर्चा दिल्ली प्रदेश भाजपा दुष्यंत यादव,भाजपा जिला बाहरी युवा मोर्चा अध्यक्ष शोभित डागर सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा पूरे गांव में निकाली गई, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गांव की गलियों और चौपालों में देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंजता माहौल देखने लायक था।
इस अवसर पर पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा—
“हमारा उद्देश्य हर घर तिरंगा यात्रा और एक पेड़ मां के नाम अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है। दिल्ली देहात की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत प्रमुखों और ग्रामीणों से अपील है कि वे अपने-अपने गांव में तिरंगा यात्रा का आयोजन करें और कम से कम एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। इससे जहां बच्चों में देशभक्ति और उत्साह का संचार होगा, वहीं पर्यावरण भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा। फलदार वृक्षों से वन्य जीवन को भी आश्रय मिलेगा।”
उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों से आग्रह किया कि वे बढ़-चढ़कर इस अभियान को समर्थन दें और इसे हर गांव और गली तक पहुंचाने में सहयोग करें।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित