शौर्यवीर रन में दमखम दिखाते नज़र आए बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
January 21, 2026

हर ख़बर पर हमारी पकड़

शौर्यवीर रन में दमखम दिखाते नज़र आए बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप

नई दिल्ली/उमा सक्सेना/-      दिल्ली कैंट में आयोजित Shauryaveer – Run for India ने देशभक्ति और फिटनेस का अद्भुत संगम पेश किया। यह आयोजन पूरी तरह देश के जवानों को समर्पित था, जिसमें लगभग 10,000 धावकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) के 90 से अधिक धावकों ने अपनी फिटनेस, जोश और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।

पोडियम पर छाए BRG के धावक, जीते हज़ारों के इनाम
इस भव्य आयोजन में BRG के कई सदस्यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पोडियम फिनिश हासिल की और नकद पुरस्कार अपने नाम किए।
21 किमी हाफ मैराथन में कर्नल कृष्ण बधवार (50–59 आयु वर्ग), सनी (30–39 आयु वर्ग) और सोनिया राणा (40–49 आयु वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं 10 किमी रन में सीमा रावत ने ओपन कैटेगरी में बाजी मारते हुए ₹37,000 का इनाम जीता।
धरमवीर सैनी, ब्रह्म प्रकाश, रणबीर सांगवान और कृष्णा राणा ने भी अपने-अपने आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया और शीर्ष स्थान हासिल किए।

दीपक और किरण छिल्लर को मिला सम्मान
इस अवसर पर बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के फाउंडर दीपक छिल्लर और डॉ. किरण छिल्लर को Shauryaveer Run Ambassador के रूप में आमंत्रित किया गया।
उन्हें Military in association with Red FM की ओर से विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
दोनों ने इस मौके पर कहा कि यह आयोजन सिर्फ फिटनेस का नहीं, बल्कि सैनिकों के साहस और बलिदान को सम्मान देने का प्रतीक है।

देशभक्ति के रंग में दौड़े BRG के सदस्य
रविंदर दहिया, किरण अमृत कौर, नवीन, सत्यवान, राजेश, रोहतास सिंह, ब्रह्म, धरमवीर, रजत, विजेंद्र, आशीष, कपिल, संजय भगत, वैभव तनेजा, कुनाल श्रीवास्तव, जीवन अटवाल, मनोज बिष्ट, सूरज सिंह, हरीश, विपिन, रवि चंद्र, रितेश, कौशल शर्मा, ललिता पांडे, सनी, अवनी कौशिक, विजेंद्र कुमार और अतुल डांगी सहित सभी धावकों ने गर्व से दौड़ पूरी की।
हर धावक ने देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और “Run for India, Run for Soldiers” का संदेश दिया।

नोएडा में भी चमका BRG – ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस रन में लहराया परचम
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में आयोजित Active Noida – Breast Cancer Awareness Run (4th Edition) में भी BRG के 20 धावकों ने अपनी फिटनेस और जज़्बे का लोहा मनवाया।
गुलाब सिंह ने 10 किमी में प्रथम स्थान, नसीब चंद ने द्वितीय स्थान, राजेश कुमार ने 5 किमी में प्रथम स्थान, राकेश कुमार छाबड़ा ने द्वितीय स्थान और शमशेर सिंह व आकाश मिश्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

BRG बना दिल्ली-एनसीआर में फिटनेस और अनुशासन की मिसाल
हर आयोजन में अपनी भागीदारी और प्रदर्शन से BRG आज दिल्ली-एनसीआर में फिटनेस और अनुशासन का प्रतीक बन चुका है।
यह ग्रुप न सिर्फ दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है, बल्कि हर रन में देशभक्ति का संदेश लेकर उतरता है।
BRG का मकसद है – फिटनेस के साथ देश के प्रति समर्पण की भावना को बढ़ाना।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox