पुणे/उमा सक्सेना/- पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाड़ा में कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक माहौल गरम हो गया। यह स्थल मराठा साम्राज्य का प्रतीक माना जाता है, और वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। कुलकर्णी ने कहा कि “शनिवार वाड़ा नमाज पढ़ने की जगह नहीं है, यह मराठा इतिहास और हिंदू संस्कृति का गौरव है।”
शुद्धिकरण और शिव वंदना
वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर शनिवार वाड़ा में गौमूत्र से शुद्धिकरण किया और शिव वंदना की। उन्होंने कहा कि “हमने वहां शुद्धिकरण किया क्योंकि यह स्थान मराठा साम्राज्य का प्रतीक है। हमने भगवा झंडा फहराने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने रोक दिया।” कुलकर्णी ने आरोप लगाया कि “कुछ लोग कहीं भी नमाज पढ़ते हैं और फिर उसे वक्फ संपत्ति में जोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब हिंदू समाज जागरूक है।”
राणे का समर्थन
इस विवाद पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने भी कुलकर्णी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “शनिवार वाड़ा हमारी वीरता और इतिहास का प्रतीक है। अगर कोई हिंदू हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़े तो मुसलमानों की भावनाएं आहत होंगी, तो फिर नमाज भी सिर्फ मस्जिद में ही पढ़ी जानी चाहिए।”
विपक्ष का पलटवार
वहीं विपक्ष ने भाजपा पर धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया। एनसीपी नेता रूपाली पाटिल थोम्बरे ने कहा कि मेधा कुलकर्णी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं, और उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होना चाहिए। वहीं एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, “तीन-चार मुस्लिम महिलाओं ने जुमा की नमाज पढ़ ली तो क्या हो गया? जब ट्रेन या एयरपोर्ट पर गरबा होता है, तब हम आपत्ति नहीं करते। शनिवार वाड़ा एएसआई संरक्षित स्थल है, वहां सभी को जाने का अधिकार है। नफरत से नहीं, मन से शुद्धता लानी चाहिए।”
पुलिस की कार्रवाई
इस बढ़ते विवाद के बीच पुणे पुलिस ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की शिकायत पर नामजद महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आगे की कार्रवाई एएसआई के निर्देशों के अनुसार की जाएगी।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित