
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हिसार/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत विकास परिषद्, वीर शाखा, हिसार द्वारा सैक्टर 13 के दुर्गा मंदिर पार्क में चल रहे चार दिवसीय योग शिविर का आज विश्व योग दिवस के अवसर पर समापन हुआ। शहर के सुप्रसिद्ध योगाचार्य श्री संतोष शास्त्री जी ने विभिन्न यौगिक क्रियाओं के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। उन्होनें बताया कि योग, ध्यान और प्राणायाम से हम शरीर को बिमारियों से बचा सकते हैं और निरोग, प्रसन्नचित्त जीवन जी सकते हैं। वीर शाखा, हिसार के अध्यक्ष डॉ सतीश वर्मा ने विश्व योग दिवस और निर्जला एकादशी पर सभी योग साधकों का स्वागत किया । शाखा संरक्षक महिपाल यादव ने वीर शाखा, हिसार द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया। शिविर के समापन अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित पार्षद अमित ग्रोवर ने योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी तथा डाबड़ा चैक से आधार हस्पताल तक सड़क के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण में वीर शाखा से सहयोग की अपील की। पौधारोपण संयोजक डॉ आत्मप्रकाश ने इस अभियान में शामिल होने की स्वीकृति दी।
निर्जला एकादशी और विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद्, वीर शाखा, हिसार के सदस्यों ने पार्क में पक्षियों के लिए पानी के सकोरे भरकर रखे। पक्षियों के लिए दाना पानी प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक मदन लाल यादव ने कहा कि मूक पक्षियों के लिए पानी का प्रबन्ध करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होनें बताया कि वीर शाखा, हिसार द्वारा सैक्टर 13 के दुर्गा मंदिर पार्क में पिछले 5 वर्षों से लगातार पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों और योग शिविर में भाग लेने वालों को पानी के सकोरे और फलों का प्रशाद वितरित किया गया। समापन अवसर पर सचिव विजय चावला, चंद्रभान चोपड़ा, डॉ सुमन यादव, चंद्रभान वर्मा, जगत पाल शास्त्री, राकेश शर्मा, डॉ हर्ष मल्हा, डॉ आत्मप्रकाश सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा