नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- कई बार गलती से हम अपने फोन से उन फोटोज वीडियोज को भी डिलीट कर देते हैं जिन्हें डिलीट नहीं करना होता है। डिलीट करने के बाद हम रिकवरी के लिए परेशान हो जाते हैं। ऐसा होना लाजिमी भी है, क्योंकि हो सकता है कि आपने जो तस्वीरें डिलीट की हैं उनमें कुछ जरूरी या यादगार तस्वीरें हों। खैर, अब इस मामले में परेशान होने की जरूरत नही है। यदि आपको कुछ टिप्स पता है तो आप डिलीट हुए फोटो-वीडियो को रिकवर भी कर सकते हैं।
आइए जानते हैं…
यदि आप गैलरी के तौर पर अपने फोन में गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो डिलीट हुई तस्वीरों को रिकवर करना बहुत ही आसान है। वैसे सभी एंड्रॉयड फोन में गूगल का फोटोज एप डिफॉल्ट रूप से होता है। गूगल फोटोज में फोटो बैकअप का भी ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप गूगल ड्राइव पर फोटो का बैकअप भी ले सकते हैं। यदि गूगल फोटोज से फोटो डिलीट हो गई हैं तो आप परेशान ना हों। एप को ओपन करें और साइड मीनू से थ्रेस या बिन को सेलेक्ट करें। वहां आपको सभी डिलीट हुई तस्वीरें मिल जाएंगी। अब जिन फोटो को वापस पाना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें रिकवर कर लें। डिलीट करने के बाद आप 60 दिन के अंदर फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
फोन की मेमोरी कार्ड से डिलीट हुई तस्वीरें कैसे मिलेंगी
वैसे तो आजकल मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हैं लेकिन यदि उन कम लोगों में से आप भी एक हैं तो आप मेमोरी कार्ड से डिलीट हुए फोटो को भी रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए मेमोरी कार्ड को फोन से निकालकर किसी कार्ड रीडर की मदद से कंप्यूटर में लगाएं और किसी भी रिकवरी सॉफ्टवेयर से आप फोटो वापस पा सकते हैं, क्योंकि डिलीट हुए डाटा मेमोरी कार्ड में तब तक रहते हैं जब तक कोई अन्य डाटा उसमें कॉपी नहीं किए जाते हैं। रिकवरी के लिए आप कंप्यूटर में ईजयूएस डाटा रिक्वरी विजार्ड जैसे सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं।
एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुए फोटोज कैसे मिलेंगे
एंड्रॉयड फोन में फोटो रिकवरी के लिए सबसे बेहतरीन डिस्कडिगर है। इस एप को आप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप से आप डिलीट हुए वीडियो भी वापस पा सकते हैं। यदि आप फोटो और वीडियो के अलावा कुछ और वापस पाना चाहते हैं तो आपको पैसे देने होंगे, हालांकि यह उन्हीं फोटो को रिकवर करता है जो करप्ट नहीं हुए हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी