मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 21राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की वोटिंग की जा रही है। इस फेस में 102सीटों सीटों पर मतदान किया जा रहा है।मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग, महिलाएं और युवा तो वोट देने आ ही रहे हैं, दिव्यांग भी इसमें पीछे नहीं हैं। उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के तुल्याड़ा बूथ पर वोट डालने आ रहे विमल सिंह को देखकर हर कोई उनके भाई को सलाम कर रहा है। चलने में असमर्थ दिव्यांग मतदाता विमल सिंह जब तुल्याड़ा बूथ पर वोट देने पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखता रह गया।
विमल सिंह के जज्बे को सलाम
दरअसल, दिव्यांग विमल सिंह वोट डालने के लिए डोली में बैठकर वोट देने पहुंचे। चार युवक उन्हें पालकी में लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे। प्रशासनिक अमले की मदद से उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विमल सिंह के जज्बे और साहस की चर्चा हर तरफ हो रही है। विमल ने सभी लोगों से वोट करने की अपील की है।
उधमपुर में दृष्टिबाधित सईद मोहम्मद वोट डालने पहुंचे
वहीं जम्मू-कश्मीर के उधमपुर-कठुआ लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। लोग बारिश में भी वोट डालने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उधमपुर में दृष्टिबाधित सईद मोहम्मद अपने घर से निकलकर वोट डालने पहुंचे। नेत्रहीन सईद मोहम्मद ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ उधमपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
सईद मोहम्मद ने सभी से वोट करने की अपील की
सईद मोहम्मद ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर समाज को एक वोट की कीमत का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ यहां वोट डालने आया हूं और सभी से अपील करता हूं कि आप भी वोट जरूर डालें। इंडिया टीवी से बात करते हुए सईद मोहम्मद ने कहा कि हमें अपना वोट बर्बाद नहीं होने देना चाहिए। क्षेत्र के विकास और सरकार को अच्छे से चलाने के लिए मतदान बहुत जरूरी है।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ