• DENTOTO
  • लाॅकडाउन के साथ ही सक्रिय हुए अवैध शराब तस्कर, द्वारका पुलिस सतर्क

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 18, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    लाॅकडाउन के साथ ही सक्रिय हुए अवैध शराब तस्कर, द्वारका पुलिस सतर्क

    -द्वारका पुलिस अवैध शराब तस्करी पर कर रही वार, सीमांत क्षेत्रों में बढ़ाई गश्त

    नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-दिल्ली में लाॅकडाउन के साथ ही एक बार फिर अवैध शराब तस्कर सक्रिय हो गये है। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है और सीमांत जिलों में चैकसी व गश्त बढ़ा दी गई है। पिछले एक सप्ताह में द्वारका जिला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब 4074 लीटर अवैध शराब की बोतल व पव्वे जब्त किये है और इन मामलों में 7 महिला व पुरूष आरोपियों को पकड़ा है।
                           इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पिछले लाॅकडाउन के अनुभव के आधार पर यह पहले से ही तय था कि इसबार भी लाॅकडाउन के लगते ही अवैध शराब के तस्कर एक बार फिर दिल्ली की तरफ मुंह करेंगे जिसे देखते हुए हमने पहले ही सीमांत थाना क्षेत्रों में सतर्कता व गश्त बढ़ा दी है। यह पुलिस की सतर्कता का ही नतीजा है कि कोई भी तस्कर पुलिस की नजरों से बचकर निकलने में कामयाब नही हो रहा है। विशेषरूप से जाफरपुर, बाबा हरिदास नगर पुलिस व छावला थाना क्षेत्रों में पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही है। वहीं उत्तमनगर, द्वारका नाॅर्थ व डाबड़ी थाना पुलिस भी तस्करों पर कार्यवाही कर रही है। पिछले एक सप्ताह में द्वारका जिला के विभिन्न थानों में करीब 4074 लीटर अवैध शराब की बोतल व पव्वे पकड़े गये है और इन मामलों में पुलिस ने  एक महिला तस्कर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें बाबा हरिदास नगर पुलिस ने सन्नी पुत्र हरिसन्द को 104 पव्वे, जाफरपुर थाना ने योगराज व पवन को 200 पव्वे हरियाणा देसी के साथ, द्वारका नाॅर्थ पुलिस ने ममता को 570 पव्वों के साथ व डाबड़ी पुलिस ने 3200 पव्वों के साथ विष्णु नामक आरोपी को पकड़ा है। इसके साथ ही डाबड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही में दो ऐसेी महिला आरोपियों को पकड़ा है जो दिल्ली से तड़ी पार कर दी गई थी लेकिन अभी दिल्ली में ही अवैध शराब सप्लाई का धंधा कर रही थी। पुलिस ने महिलाओं की पहचान मनजीत कौर व बरखा के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि मनजीत कौर पर 23 एक्साईज के मामले दर्ज है और बरखा पर 6 मामले दर्ज है।
                          डीसीपी श्री मीणा ने कहा कि सभी थानों को निर्देश दिये गये है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोरोना लाॅकडाउन में लोग कम से कम घर से बाहर निकले और जो निकल रहे है उनकी पूरी जांच व पड़ताल करे। अगर कोई बिना काम के बाहर पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें। साथ ही डीसीपी ने अपील करते हुए कहा कि सभी माॅस्क लगाये, दो गज की दूरी का पालन करें तथा अपने हाथों को सैनिटाईज करें तभी हम इस कोरोना रूपी महामारी से खुद को व अपने आसपड़ोस को बचा पायेंगे।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox