नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- ‘लापता लेडीज’ से घर-घर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नितांशी गोयल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रोफेशनल मोर्चे पर लगातार आगे बढ़ रहीं नितांशी का नाम अब उनके को-एक्टर अभय वर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। वजह है दोनों की लगातार साथ दिखाई देने वाली मौजूदगी, जिसने गॉसिप गलियारों में डेटिंग की चर्चाओं को हवा दे दी है। हाल ही में दोनों को एक साथ मूवी देखने जाते देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलें और तेज हो गई हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट से मिली हिंट
नितांशी गोयल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभय वर्मा के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों सिनेमाहॉल में फिल्म एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। फोटो में नितांशी के हाथ में पॉपकॉर्न दिखाई दे रहे हैं, जबकि दोनों का अंदाज काफी सहज और कंफर्टेबल नजर आ रहा है। तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने मजेदार कैप्शन लिखा— “मैं पहली बार देख रही हूं और वो तीसरी बार। अंदाजा लगाइए कौन कहानी समझा रहा है।” इस कैप्शन ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी।
पहले भी दिखी थी नजदीकियां
यह पहली बार नहीं है जब नितांशी और अभय को लेकर चर्चाएं हो रही हों। इसी साल जुलाई में नितांशी ने अभय वर्मा के जन्मदिन पर एक खास स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक्टर की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने अभय को दयालु, शांत और बेहद खास इंसान बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। इस पोस्ट के बाद से ही दोनों की दोस्ती को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे।
फिल्मों में भी साथ नजर आएगी जोड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नितांशी गोयल और अभय वर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर भी साथ दिखाई देने वाले हैं। दोनों साल 2017 की सुपरहिट फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ के सीक्वल में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर रत्ना सिन्हा कर रही हैं और इसे बनारस मीडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म की कहानी इस बार भी प्यार, सपनों और जिम्मेदारियों के बीच उलझे रिश्तों को नए अंदाज में पेश करेगी।
प्रोफेशनल बॉन्ड या कुछ और?
हालांकि नितांशी गोयल और अभय वर्मा की ओर से अभी तक रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बार-बार साथ नजर आना और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए खास पोस्ट करना फैंस को सोचने पर मजबूर कर रहा है। अब यह महज एक अच्छी दोस्ती है या कुछ और, इसका जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया