नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो गुरुवार को पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल से साझा किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में पीएम मोदी टीम की हर खिलाड़ी से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत करते दिखे। उन्होंने खिलाड़ियों को लड्डू बांटे, उनसे मज़ाकिया अंदाज़ में बातें कीं और माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया।
“अभी तो टीम वाले खाने से रोकेंगे तो नहीं?”
वीडियो के अंत में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को लड्डू खिलाते हुए दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को बुलाया और मुस्कुराते हुए पूछा —
“अभी तो टीम वाले खाने से रोकेंगे तो नहीं?”
इस पर स्मृति मंधाना ने मज़ाक में कहा — “पहली बार खा रहे हैं मिठाई।”
इस पर प्रधानमंत्री ने हंसते हुए जवाब दिया — “आप सभी के लिए भेल आई है।”
स्मृति ने तुरंत कहा, “भेल बहुत पसंद है।”
मोदी ने फिर कहा, “दीप्ति के लिए पनीर है, भिंडी के साथ नहीं।”
यह सुनकर पूरी टीम हंसी से गूंज उठी।

खिलाड़ियों से हल्की-फुल्की बातचीत और हास्य का तड़का
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से न केवल मज़ाक किया बल्कि उनके अनुभव भी सुने।
जब स्नेह राणा ने कहा कि “महत्वपूर्ण मैच से पहले नींद नहीं आती,” तो पीएम ने हंसते हुए तुलना की —
“परीक्षा में जाने वाले बच्चों का भी यही हाल है।”
इस पर सभी खिलाड़ी मुस्कुरा उठीं। इसके बाद स्मृति मंधाना ने पीएम मोदी से पूछा —
“आपको इतना सबकुछ याद कैसे रहता है?”
इस पर मोदी ने जवाब दिया — “मैं वर्तमान में जीता हूं।”
उनके इस जवाब पर पूरी टीम ने तालियां बजाईं और मुस्कुराई।
प्रतिका के लिए पीएम मोदी का स्नेह
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ भोजन भी साझा किया। जब प्रतिका खाने में कुछ लेने में झिझक रहीं थीं, तो पीएम खुद उनके पास पहुंचे और कहा —
“आपको कोई कुछ दे नहीं रहा न? क्या पसंद है आपको?”
उन्होंने एक डिश उठाकर प्रतिका को खुद परोसी और मुस्कुराते हुए कहा —
“देखिए, मैं दे रहा हूं, लेकिन ये आपको पसंद है कि नहीं?”
टीम ने एक स्वर में कहा — “पसंद है!”
यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रधानमंत्री और महिला टीम के बीच यह बातचीत और हल्का-फुल्का माहौल सोशल मीडिया पर लोगों को खूब भा रहा है।
वीडियो के कई हिस्से वायरल हो रहे हैं और नेटिज़न्स पीएम मोदी के सहज स्वभाव और खिलाड़ियों से अपनापन भरे व्यवहार की जमकर सराहना कर रहे हैं।
सम्मान और प्रेरणा का पल
पीएम मोदी ने भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत की सराहना करते हुए कहा कि “यह सिर्फ क्रिकेट की जीत नहीं, बल्कि हर भारतीय के गर्व का क्षण है।”
उन्होंने टीम के कोच, स्टाफ और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास को भी बधाई दी और कहा कि यह सफलता “नई पीढ़ी की बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित