
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/दक्षिण-पश्चिम दिल्ली/शिव कुमार यादव/- वीरवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और उनके परिवार वालों को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जिला दक्षिण पश्चिम एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट दक्षिण पश्चिम की ओर से 7 फूड कार्ट महिलाओं को वितरित किए गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन दक्षिण पश्चिम के कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशन नवीन कोटिया बताया कि सरकार के द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का यह एक सराहनीय प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हेडक्वार्टर ने सभी सात फूड कार्ड को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दक्षिण पश्चिम क्षेत्र की एसएचजी में शामिल महिलाओं को बोस्को दिल्ली व जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार, गैर सरकारी संस्थाओं की मदद से एसएचजी की महिलाओं को फूड कोर्ट प्रदान किए गए हैं। सभी को एफएसएसएआई का फूड लाइसेंस भी प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया गया है। श्री कोटिया ने कहा कि यह कदम एसएचजी की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का हिस्सा है और इससे वह आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकती हैं। फूड कार्ट के माध्यम से वे अपने पैसे कमाकर आजीविका चला सकती हैं और समाज में अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती हैं। बोस्को दिल्ली की कोऑर्डिनेटर रुचिया अधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रयोगों में पहलुओं से समुदाय में आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है और स्थानीय विकास को प्रोत्साहित भी किया जा सकता है। जिला प्रशासनिक अधिकारी मुकुल मनराय ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास स्थानीय समुदाय के विकास में सहायक हो सकते हैं और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में मदद कर सकते हैं। श्री कोटिया ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी के सहयोग से यह योजना साकार हो पा रही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा