लखनऊ/उमा सक्सेना/- लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित 21वें राष्ट्रीय सेमिनार के अवसर पर योग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले डॉ. रमेश कुमार को “अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस” से सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती रजनी तिवारी, लखनऊ विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, और विधानसभा सदस्य पवन सिंह चौहान उपस्थित थे। डॉ. रमेश कुमार, जो श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के समन्वयक हैं, ने योग के क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों में अनेक कार्यशालाओं, योग शिविरों और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का संचालन किया। उनके नाम 27 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित होने के साथ-साथ सात पुस्तकें भी दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें योग में विश्व चैंपियन का खिताब भी प्राप्त है।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने उन्हें योग के क्षेत्र में उनके योगदान, शोध और प्रशिक्षण कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमरजीत यादव और संचालन डॉ. निधीश यादव (प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश) ने समारोह का सफल आयोजन सुनिश्चित किया।
समारोह में पवन सिंह चौहान (उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य), प्रो. एम.एल.बी. भट्ट (डायरेक्टर, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ), प्रो. राजेंद्र प्रसाद (पूर्व डायरेक्टर, पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली) समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों और सैकड़ों शोध छात्रों, प्रोफेसरों एवं विश्वविद्यालय अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम ने योग के क्षेत्र में भारत में हो रहे नवाचार और शोध की दिशा में महत्वपूर्ण प्रेरणा प्रदान की।


More Stories
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित
कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन
दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर उन्नाव केस को लेकर उबाल, जमानत फैसले के विरोध में प्रदर्शन