नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- 17 जुलाई, बुधवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी। देश के ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहेंगे। बुधवार को बैंकों के साथ-साथ शेयर बाजार में भी छुट्टी रहेगी। दरअसल, बुधवार को मोहर्रम की वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंकों की छुट्टी रहेगी, बैंकों में कोई काम नहीं होगा।
17 जुलाई को कहां-कहां हैं बैंकों की छुट्टियां?
बुधवार, 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर राष्ट्रीय बैंक अवकाश के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। आरबीआई की छुट्टियों की सूची के मुताबिक, कल देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। 17 जुलाई को देशभर में मोहर्रम, आशूरा, यू तिरोस सिंग जैसे त्योहारों का आयोजन किया जाएगा। इन त्योहारों के चलते पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बैंक बंद हैं। ,त्रिपुरा में छुट्टी रहेगी।
जुलाई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
जुलाई में बैंकों की लंबी छुट्टी रहने वाली है। जुलाई 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा त्योहारों, वर्षगांठ और राष्ट्रीय/राज्य छुट्टियों के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। जुलाई के बाकी दिनों में बैंकों की छुट्टियों की बात करें तो…
– 16 जुलाई को हरेली त्यौहार के चलते उत्तराखंड में बैंक बंद रहे।
– 17 जुलाई को मोहर्रम/आशूरा/यू तिरोट सिंग के मौके पर देश के अधिकांश हिस्से में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 21 जुलाई को रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे
– 27 जुलाई को चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 28 जुलाई को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती