
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- 17 जुलाई, बुधवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी। देश के ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहेंगे। बुधवार को बैंकों के साथ-साथ शेयर बाजार में भी छुट्टी रहेगी। दरअसल, बुधवार को मोहर्रम की वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंकों की छुट्टी रहेगी, बैंकों में कोई काम नहीं होगा।
17 जुलाई को कहां-कहां हैं बैंकों की छुट्टियां?
बुधवार, 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर राष्ट्रीय बैंक अवकाश के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। आरबीआई की छुट्टियों की सूची के मुताबिक, कल देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। 17 जुलाई को देशभर में मोहर्रम, आशूरा, यू तिरोस सिंग जैसे त्योहारों का आयोजन किया जाएगा। इन त्योहारों के चलते पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बैंक बंद हैं। ,त्रिपुरा में छुट्टी रहेगी।
जुलाई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
जुलाई में बैंकों की लंबी छुट्टी रहने वाली है। जुलाई 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा त्योहारों, वर्षगांठ और राष्ट्रीय/राज्य छुट्टियों के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। जुलाई के बाकी दिनों में बैंकों की छुट्टियों की बात करें तो…
– 16 जुलाई को हरेली त्यौहार के चलते उत्तराखंड में बैंक बंद रहे।
– 17 जुलाई को मोहर्रम/आशूरा/यू तिरोट सिंग के मौके पर देश के अधिकांश हिस्से में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 21 जुलाई को रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे
– 27 जुलाई को चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 28 जुलाई को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे
More Stories
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार
40 वर्ष बाद द्वारका मोड़ 55 फुटा रोड की प्रशासन ने ली सुध
अग्रसेन अभिभावक संघ ने की एक सराहनीय पहल की शुरुआत
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मैकेनिक ने की आत्म-हत्या
सांसदों के वेतन-भत्तों में बढ़ी बढ़ोतरी, बिना बहस सर्वसम्मति से पास हुआ बिल
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ