
मानसी शर्मा / – यूपी के बदायूं में दो नाबालिग भाइयों की दर्दनाक हत्या कर दी गई। स मामले के मुख्य आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। तो वहीं दूसरा आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जावेद को एक ऑटो में कुछ लोगों ने पहचान लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद जावेद ने उन लोगों से गुहार लगाई कि उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाए, वो निर्दोष है। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बदायूं पुलिस जावेद की तलाश में जुटी हुई थी। घटना के बाद से ही वो फरार था उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।
अपने आप को सरेंडर करने आया
पूछताछ में उसने बताया कि घटना के बाद वहां बहुत भीड़ थी। मैं सीधा दिल्ली भाग गया था। अपने आप को सरेंडर करने के लिए वहां से बरेली आया। उसने कहा कि इस दौरान मेरे पास कई फोन आए कि तुम्हारे भाई ने कांड किया है। मैंने फोन ऑफ कर दिया। मैं बहुत सीधा शरीफ आदमी हूं। वो (साजिद) मेरा बड़ा भाई था, उसने किया है। इसमें मेरा कुछ नहीं है। उस दौरान उसने लोगों से कहा, मेरा नाम मोहम्मद जावेद है। मेरा जिला बदायूं है। मुझे पुलिस के हवाले करवा दो, क्योंकि मैं बिल्कुल निर्दोष हूं। जिस घर में मर्डर हुआ है, वहां उन लोगों से बहुत अच्छे ताल्लुकात थे। लेकिन मुझे यही नहीं पता चला कि क्या हुआ है।
क्या था पूरा मामला
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी का है। जावेद यहां सैलून की दुकान चलाता था। सोमवार को उसका पड़ोस में रहने वाले एक दंपती से किसी बात पर झगड़ा हो गया। उस समय आसपास के लोग दोनों शांत हो गए। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को जावेद ने पड़ोसी के घर में घुसकर उसके बेटे अन्नू (11), आयुष (6) और एक अन्य पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आयुष और आहान की मौत हो गई, जबकि तीसरा बच्चा युवराज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा