
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-देश के तेज तर्रार धावक मिल्खा सिंह की पहचान आज किसी से छिपी नही है। हालांकि मिल्खा सिंह हमेशा धावकों के प्रेरणा स्रोत रहे है लेकिन आज वही मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमण की चपेट में है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि दुःखों से घिरने के बाद भी वो इस बिमारी से उबर रहे हैं। बीआरजी ग्रुप ने आशा जताई है कि वे इस लड़ाई को भी जीतेंगे। जिसके लिए बीआरजी गु्रप द्वारा वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे पर रन फाॅर मिल्खा के तहत दौड़ लगाकर मिल्खा सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इस दौड़ का आयोजन वर्चुल रन के तहत किया गया। आयोजन के समापन पर सभी धावकों को ब्लड डोनेट करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए रनर दीपक छिल्लर ने बताया कि हम में से कई लोग फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह से प्रेरित रहे होंगे। श्री मिल्खा सिंह ने दौड़ के क्षेत्र में अपने देश के लिए अमूल्य योगदान दिया है। वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे पर बहादुरगढ़ रनर्स ग्रूप ने आज 14 जून को रन फॉर मिल्खा नामक एक अलग पहल के माध्यम से मिल्खा सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौड़ को बहादुरगढ से मोहाली तक की दूरी 270 किलोमीटर के हिसाब से आयोजित किया गया। जिसमें बहादुरगढ़ में सभी धावकों ने अलग-अलग मिलकर वर्चुल रन कर कुल 270 किमी की दूरी की दौड़ लगाई। दीपक छिल्लर ने बताया की हमारा सौभाग्य वैसा ही होगा जैसे हम दौड़ते हुए उन तक पहुंच गए और भगवान से उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
रन फॉर मिल्खा मेे वर्चुल रन मे 21 कि मी की दूरी परवीन सागवान, शक्ति राणा और दीपक छिल्लर ने पूरी की। 10 कि मी की दूरी परवीन कुमार, समपथ कुमार, नरेंदर राम, राकेश डबास, जगदीश राठी, सतीश देशवाल, धरम भगत, वीरेंदर राणा, परीक्षित वर्मा, भृगु कुमार और मुकेश ने पूरी की। 5 कि मी की दूरी मेे सोनी भारद्वाज, कपिल देशवाल, बिजय सिंह, संदीप, जितेंदर मलिक, अमित देशवाल, राय सिंह, अजय धनखड, तनुज, चेतन, विनोद राठी, एन के नारा, चेतन भगत, शिव कुमार, अजय मेह्तो, कपिल चावला, यशवीर राठी, जगजीत मलिक, अमित दागीं, अजय छिल्लर और किरत नारा ने पूरी की। वहीं 3 कि मी की दूरी नरेंदर कुमार, पियूष, सुरेन्दर घनघस, रचित शोकीन, धर्मबीर लौहचब, प्रथम अत्री, जयदीप राठी, इंदरजीत नांदल, सागर ओहलान और
राहुल छिकारा ने पूरी की। इस रन को अलग-अलग सुरक्षित जगहों पर रन कर ऐप मेे रिकॉर्ड किया गया।
दौड़ के समापन पर ग्रुप के वेटरन धावक सुचेत शौकीन, जगदीश राठी, सतिश देशवाल, भृगु व नरेंदर ने युवाओ को ब्लड डोनेट करने के लिए जागरुक किया और सभी धावको से हर 6 महीने मेे ब्लड डोनेट करने की अपील के साथ-साथ शपथ भी दिलाई।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया