मानसी शर्मा /- पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षदीप का दौरा किया था। जिसकी फोटोज पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं पीएम मोदी की इस यात्रा की अब काफी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी का भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देना मालदीव के कुछसत्ताधारी नेताओं को रास नहीं आया। उन्होंने न केवल पीएम मोदी का मजाक बनाया, बल्कि भारतीयों पर हेटफुल और नस्लीय कमेंट्स भी किए थे। इसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब इस मालदीव और भारत के विवाद पर अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान ने अपनी राय रखी है।
मालदीव विवाद को लेकर PM के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड एक्टर
दरअसल मालदीव की महिला मंत्री मरियम शिउना द्वारा पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर लिए की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद अक्षय कुमार आगबबूला हो गए। माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक्टर ने एक पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की है। अक्षय ने कहा, “मालदीव की प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों ने भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां कीं। हैरानगी इस बात की है कि वे ऐसा उस देश में कर रहे हैं, जहां से उनके देश में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं।”
सलमान खान ने मालदीव पर जाहिर किया गुस्सा
दूसरी तरफ एक्टर जॉन अब्राहम ने सुंदर भारतीय समुद्र तटों की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, “अद्भुत भारतीय हॉस्पिटैलिटी, “अतिथि देवो भव” के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ। लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।”यही नहीं सलमान खान ने भी मालदीव पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए भारत के टूरिज्म को सपोर्ट किया है। एक्टर ने लिखा, “लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमारे भारत में हैं।”
इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्रीश्रद्धा कपूर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये सभी तस्वीरें और मीम्स मुझे अब सुपर फोमो बना रहे हैं। लक्षद्वीप में ऐसे प्राचीन समुद्र तट और तट रेखाएं हैं, जो स्थानीय संस्कृति से समृद्ध हैं। मैं इस साल एक छुट्टी बुक करने की कगार पर हूं।दूसरी तरफ इस पूरे मामले में मालदीव सरकार बैकफुट में आ गई है और बयान जारी करते हुए कहा, ‘मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है। ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।’
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी