गुरूग्राम/नई दिल्ली/जालंधर/शिव कुमार यादव/- रविवार को मानेसर होंडा हॉफ मैराथन, न्यू दिल्ली स्टेडियम रन व जालंधर 21 किमी रन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावक छाए रहे। तीने प्रतियोगिताओं में बीआरजी के धावकों ने पहला स्थान हासिल कर बहादुरगढ़ का नाम रोशन कर दिया।
मानेसर होंडा हॉफ मैराथन में प्रिती ने 10 किलोमीटर मे पहला स्थान, हर्ष मलिक ने 10 किलोमीटर मे दूसरा स्थान व न्यू दिल्ली स्टेडियम 6 घंटे रन में गुलाब सिंह ने पहला स्थान तथा 21 किलोमीटर दौड जालंधर पंजाब में सोनू कुशवाहा ने पहला स्थान हासिल किया है।
बीते रविवार को दूसरी बार होंडा मानेसर हाफ मैराथन
मानेसर (हरियाणा) में एचएमएसआई की वैश्विक संसाधन फैक्ट्री से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। मैराथन को होंडा के वैश्विक दृष्टिकोण- ’2050 तक वैश्विक स्तर पर होंडा मोटरसाइकिल और ऑटोमोबाइल से जुड़ी शून्य यातायात टक्कर मृत्यु दर के लिए प्रयास’ की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था। सड़क सुरक्षा के नेक काम को आगे बढ़ाते हुए, एचएमएसआई ने एनजीओ डीवीनिटी सर्विसेज के साथ साझेदारी की और उनकी सड़क सुरक्षा पहल का समर्थन करने के लिए मैराथन की पूरी आय दान कर दी।
इस कार्यक्रम की शोभा एक्टर जिमी शेरगिल ने बढ़ाई, जिन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और पूरी दौड़ के दौरान उनके उत्साह को ऊंचा रखा।
होंडा मानेसर हाफ मैराथन दूसरे साल सभी आयु वर्ग के लोगों को खुश करने के लिए, मैराथन को तीन प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया था। पहली श्रेणी 21.1 किमी, दूसरी 10 किमी व तीसरी 5 किलोमीटर की दौड कराई गई। हाफ मैराथन (21.1 किमी) में 2600 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जबकि 10 किमी दौड़ में लगभग 1700 धावको ने तथा 5 किमी में 1800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन दौड़ों में दीपक छिल्लर, डा किरण छिल्लर को “रनिंग कैटालिस्ट“ के रुप मे आमंत्रित किया गया। दीपक छिल्लर ने बताया कि बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के 150 धावक भी इस दौड़ में शामिल थे। जिन्होने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बहादुरगढ शहर को दर्शाया।
प्रिती ने 10 किलोमीटर मे पहला स्थान, हर्ष मलिक ने दूसरा स्थान हासिल किया और इनाम राशी जीती।
इस मैराथन में बीरआजी के परवीन कुमार सांगवान, सौरभ शौकीन, विनीत कुमार सिंह, शाश्वत आनंद वर्मा, राजेश रघुवंशी, राजेश कुमार, मुन्नी देवी, सुनील कुमार, धर्मवीर, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, बलजीत सिंह, बह्म प्रकाश, इमरोज़ खान, पन्नेलाल यादव, अभय श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, निरंजन महालिक, संदीप, वेद प्रकाश, अनुराग सचान, सुनील कश्यप, कौशल शर्मा, नरेंदर, रणबीर सांगवान, सुमित, नवनीत सिंह, सुषमा सहरावत, रंजन अग्रवाल, धर्मवीर, अनुष्का शर्मा, अनिल शर्मा, प्रमोद, अजय कुमार, अनिल कुशवाह, वीरू कुशवाह, जसवीर सिंह जून, संदीप, अवनेश पंवार, हरदेव सिंह ढिल्लों, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, जगदीश राठी, देस राज ओहलान, संदीप ग्रेवाल, पवन जैलदार, विकास अहलावत, राकेश कुमार, वासु गौड़, प्रदीप कुमार, अभय टेटे, राज पाल, राकेश कुमार, सुनील सीकरी, मनोज, अंगद सिंह, राकेश कुमार, भोज राज, नीरज छिल्लर, सुमित राणा, सन्नी राणा, अमनदीप, गुलाब सिंह, नवीन राणा, धर्मवीर, मुकेश कुमारी, कुलवंत सिंह, सोनू कुशवाह, नीरज दलाल, सुरेंद्र गुलिया, धर्मवीर, कृष्ण मूर्ति, मोहित मेंदीरत्ता, नरेश कौशिक, जी के यादव, निश्चल, परमजीत कुमार, ईशवंती देवी, विहान छिल्लर, संजू सैनी, निकुंज, सुमन, नीरज, मनीष सहरावत, मोक्ष, साक्षी व लछमन ने सफलतापूर्वक दौड पूरी कर जन-जन तक रोड सेफ्टी का संदेश पहुंचाने का प्रण लिया।
वही रविवार को एक और जगह गुलाब सिंह ने 6 घंटे की न्यू दिल्ली स्टेडियम रन मे पहला स्थान हासिल किया और सोनु कुशवाह ने 21 किलोमीटर दौड जलंधर, पंजाब मे पहला स्थान हासिल कर इनाम जीतकर बहादुरगढ शहर और बहादुरगढ रर्नस ग्रुप का नाम रोशन किया। सभी जितने वाले धावको को क्षेत्रवासियों ने ढेर सारी शुभकामनाए दी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी