नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- इस साल अक्टूबर के महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले साल 2024-25 के लिए राज्य सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है। महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र में डिप्टी सीएम अजित पवार ने बजट पेश किया। इस दौरान महिलाओं को बड़ी सौगात दी। अजित पवार ने राज्य के पात्र परिवारों को 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने और हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अजित पवार ने घोषणा करते हुए कहा, महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500रुपये की मदद दी जाएगी। इस योजना का फायदा 21से 60साल की महिलाओं को मिलेगा। प्रदेश सरकार ने यह घोषणा राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है।
कई और दिए बड़े सौगात
ये सहायता ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ के जरिए दी जाएगी, जिसके लिए 46,000करोड़ रुपये का सालाना बजट आवंटित किया जाएगा। यही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने अपने इस बजट में और भी कई सौगात दिए हैं। डिप्टी सीएम ने महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 5,000 का बोनस देने का भी ऐलान किया है।
बिजली बिल को लेकर भी की बड़ी घोषणा
अजित पवार ने ये भी कहा कि राज्य सरकार दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देना जारी रखेगी। इसके साथ ही इस बजट में बिजली बिल को लेकर भी बड़ी घोषणा की गई। राज्य सरकार ने करीब 44 लाख किसानों का बिजली बिल बकाया भी माफ करने की घोषणा की है।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार