नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- इस साल अक्टूबर के महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले साल 2024-25 के लिए राज्य सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है। महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र में डिप्टी सीएम अजित पवार ने बजट पेश किया। इस दौरान महिलाओं को बड़ी सौगात दी। अजित पवार ने राज्य के पात्र परिवारों को 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने और हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अजित पवार ने घोषणा करते हुए कहा, महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500रुपये की मदद दी जाएगी। इस योजना का फायदा 21से 60साल की महिलाओं को मिलेगा। प्रदेश सरकार ने यह घोषणा राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है।
कई और दिए बड़े सौगात
ये सहायता ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ के जरिए दी जाएगी, जिसके लिए 46,000करोड़ रुपये का सालाना बजट आवंटित किया जाएगा। यही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने अपने इस बजट में और भी कई सौगात दिए हैं। डिप्टी सीएम ने महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 5,000 का बोनस देने का भी ऐलान किया है।
बिजली बिल को लेकर भी की बड़ी घोषणा
अजित पवार ने ये भी कहा कि राज्य सरकार दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देना जारी रखेगी। इसके साथ ही इस बजट में बिजली बिल को लेकर भी बड़ी घोषणा की गई। राज्य सरकार ने करीब 44 लाख किसानों का बिजली बिल बकाया भी माफ करने की घोषणा की है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी