-रोहिणी जेल में प्रकाशचंद ने पैसे के बदले महाठग को सुविधाऐं प्रदान करने में की थी मदद
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- तिहाड़ जेल परिसर के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले आरोपी प्रकाश चंद बीते माह 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ पिछले साल अगस्त 2021 में आईपीसी की धाराओं 170, 384, 386, 388, 406, 409, 419, 420, 468, 471, 506, 186, 353, 120बी, 66-डी आईटी एक्ट और 3,4 मकोका के तहत थाना स्पेशल सेल दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि 2019 से मई 2021 तक रोहिणी जेल में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट पद पर तैनात रहे प्रकाश चंद ने रोहिणी जेल में अपनी पोस्टिंग के दौरान महाठग सुकेश चंद्रशेखर की अपराध करने में मदद की थी।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने तिहाड़ जेल के एक 57 वर्षीय असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट प्रकाश चंद को गिरफ्तार किया है। उन पर जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को पैसों के बदले सुविधाएं प्रदान करने का आरोप है। वह 2019 से मई 2021 तक रोहिणी जेल में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के रूप में तैनात रहे थे। आरोप है कि रोहिणी जेल में अपनी पोस्टिंग और महाठग सुकेश चंद्रशेखर के वार्ड में ड्यूटी के दौरान उन्होंने आरोपी को अपराध करने में मदद की थी। वह वर्तमान में तिहाड़ जेल की जेल नंबर 2 में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात हैं।
बता दें कि, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) भी 200 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में आरोपी शातिर महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले की जांच कर रही है। ईओडब्ल्यू ने हाल ही में 82 जेल अधिकारियों से पूछताछ की अनुमति मांगी थी, जिन्होंने कथित तौर पर सुकेश को जेल के अंदर विशेष सुविधाएं दिलाई थी। इस तथ्य के सामने आने के बाद जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया था और उन्होंने धरना भी दिया था।
सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ धोखाधड़ी और उगाही के आरोप में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। एफआईआर में सुकेश पर धोखाधड़ी और रेलीगेयर इंटरप्राइज के पूर्व प्रमोटर शिवेन्दर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से उगाही का आरोप लगाया गया था। उन्हें रेलीगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड के धन के गबन के आरोप में दर्ज एक मामले में अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था।
चंद्रशेखर ओर उसके साथियों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए अदिति सिंह से उनके पति को जमानत दिलाने में मदद का वादा कर उससे कथित तौर पर धन लिया। जेल में रहते हुए चंद्रशेखर ने खुद को केंद्र सरकार का अधिकारी बताते हुए अदिति सिंह को फोन कर उससे अपने खाते में ट्रांसफर करने को कहा था।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया