मानसी शर्मा /- भारतीय बाजारों में वजन घटाने वाली दवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मोटापे की बढ़ती समस्या, कुछ एंटी-ओबेसिटी दवाओं के पेटेंट का खत्म होना और सरकार द्वारा देश में दवाओं के निर्माण को बढ़ावा देना इस बढ़त के मुख्य कारण हैं। इसके चलते अब विदेशी और भारतीय दवा कंपनियां भारतीय बाजार में हिस्सेदारी पाने के लिए तेजी से मुकाबला कर रही हैं।
मौनजारो की बिक्री में तेजी
मार्च 2025 में एली लिली ने भारत में अपनी मोटापा घटाने वाली दवा मौनजारो लॉन्च की थी। यह दवा सीडीएससीओ की मंजूरी के बाद सिंगल डोज में भी उपलब्ध है। शुरुआती तीन महीनों में मौनजारो की बिक्री लगभग 24 करोड़ रुपये रही, जो जून 2025 तक बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गई।
मौनजारो की कीमतें इस प्रकार हैं:
2.5 मिलीग्राम शीशी: 3,500 रुपये
5 मिलीग्राम शीशी: 4,375 रुपये
यदि कोई व्यक्ति हर हफ्ते यह दवा लेता है, तो उसे महीने में 14,000-17,500 रुपये खर्च करने होंगे। छह महीने के कोर्स पर यह खर्चा लगभग 1 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।
प्रीमियम दवाओं की बढ़ती मांग
विशेषज्ञों का कहना है कि मिडिल और हाई-मिडिल क्लास के लोग अब मौनजारो और वेगोवी जैसी प्रीमियम दवाओं को आसानी से खरीदने में सक्षम हैं। शुरुआती खुराक की बढ़ती मांग यह दर्शाती है कि डॉक्टर अधिक नए मरीजों को यह दवाएं दे रहे हैं और मरीज लगातार इलाज कर रहे हैं।
साल 2022 में लॉन्च हुई नोवो नॉर्डिस्क की ओरल सेमाग्लूटाइड राइबेलसस की कीमत दो साल में 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गई है, जो इस दवा के बढ़ते लोकप्रियता का प्रमाण है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश