भारत के अनुसंधान और मौलिकता पर जोर, ‘सिनर्जी-2025’ का भव्य समापन

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 22, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

गुरुग्राम/उमा सक्सेना/-   एसजीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय शैक्षणिक और इनोवेशन महोत्सव ‘सिनर्जी-2025’ का भव्य समापन समारोह नई उम्मीदों, नवाचार और युवा प्रतिभा के उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओडिशा की स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर डॉ. मृणालिनी दर्सवाल (आईएएस) ने कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है, लेकिन फार्मास्यूटिकल्स और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में अनुसंधान, नवाचार और मौलिकता की आवश्यकता अभी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम के अद्यतन और ‘थिंकिंग इन न्यू मैनर’ के माध्यम से भारत को वैश्विक स्तर पर फिर से विश्व गुरु बनाने की दिशा पर बल दिया। डॉ. मृणालिनी ने यह भी कहा कि जेनरिक दवाओं के क्षेत्र में भारत अमेरिका जैसे देशों को 60-70 प्रतिशत तक सप्लाई करता है, लेकिन सक्रिय औषधि घटक (एपीआई) में पिछड़ता है और सप्लाई चेन में चीन पर निर्भरता कम करनी होगी।

समारोह में विशिष्ट अतिथि, टेक्निकल ऑफिसर, फार्मास्यूटिकल्स, डब्ल्यूएचओ इंडिया कंट्री ऑफिस, डॉ. मधुर गुप्ता ने छात्रों से अनुसंधान, सहयोग और इनोवेशन को अध्ययन का आधार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की सप्लाई चेन और मरीज तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, डॉ. एकता कपूर, साइंस जी, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने तकनीक, स्टार्टअप, एंटरप्रिन्योरशिप और स्किल डेवलपमेंट के महत्व को उजागर किया और छात्रों से अनुसंधान और इनोवेशन से जुड़े रहने पर जोर दिया।

‘सिनर्जी-2025’ के दौरान विज्ञान, तकनीक, कला, संस्कृति, इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कृषि तकनीक, अर्थव्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में नवाचार प्रदर्शित किए गए। युवा प्रतिभाओं ने रोबोटिक्स, ड्रोन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और विभिन्न रचनात्मक प्रोजेक्ट्स में अपनी तकनीकी और रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों की टीमों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में पद्मश्री व पद्मभूषण पुरस्कार विजेता एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर राम बहादुर राय, मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला, वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय प्रबंधन और छात्र टीमों की कई महीनों की मेहनत सफल रही, वहीं देश और विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भी योगदान दिया।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox