नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत की एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अंजू को यह अवार्ड वर्ल्ड एथलेटिक्स ने भारत में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और महिलाओं को स्पोर्ट्स में आने के लिए प्रेरित करने के लिए दिया है। भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग जंप स्टार जॉर्ज अभी भी अपने खेल में सक्रिय हैं।
इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर अंजू ने जेंडर इक्विलिटी के लिए आवाज उठाई। उन्होंने स्कूली लड़कियों को खेल में अच्छा करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया। अंजू ने 2016 में युवा लड़कियों के लिए एक ट्रेनिंग एकेडमी भी खोली, जिसने अंडर-20 पदक विजेताओं को तैयार किया।
भारत की सबसे शानदार ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स में से एक अंजू ने कहा- वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से वुमन ऑफ द ईयर का खिताब मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। 44 साल की अंजू को इस अवार्ड के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने बुधवार को नॉमिनेट किया था।
केरल की रहने वाली अंजू आईएएएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2003 में भारत की एकमात्र मेडल (ब्रॉन्ज) विजेता हैं। आईआईएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स 2005 की गोल्ड मेडल विजेता अंजू, 2004 के ओलिंपिक में 6.83 मीटर जंप के साथ छठें स्थान पर थी। हालांकि, अमेरिका की मरियन जोन्स को डोपिंग के आरोपों की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद अंजू को 5वां स्थान दिया गया।
एथलेटिक्स अवार्ड्स 2021 में जमैका की ओलंपिक चैंपियन एलेन थॉम्पसन-हेरा फीमेल वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। वहीं, नॉर्वे के कार्स्टन वारहोम को मेल वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। बुधवार को आयोजित किए गए वर्चुअल सामारोह में यह सम्मान दिया गया।
-स्पोर्ट्स में जेंडर इक्विलिटी पर उठाई थी आवाज, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने दिया अवार्ड
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का शानदार प्रदर्शन: आईजी स्टेडियम, नोएडा और द्वारका में जीते कई पुरस्कार
घरेलू जमीन पर भारत का दबदबा खत्म, न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा
WFI और खेल मंत्रालय फिर से आमने-सामने, वर्ल्ड चैम्पियनशिप को लेकर हो गया बखेड़ा
विश्व की प्रतिष्ठित वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में दौड़े बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावक
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के लिए विशेष मेट्रो सेवा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने बनाया खास प्लान, BCCI को लेटर लिखकर कही ये बात