नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- केन्द्र की भाजपा सरकार मध्यम, मझले और छोटे ट्रेडर्स की दुश्मन है और चंद चुनिंदा पूंजीपतियों के लिए काम करती है। उन्हें आर्थिक लाभ, सरकारी मदद और लोन दिलाकर देश की जनता के पैसे को लूटा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने करोल बाग के हाथी चौक पर जवाब दो-हिसाब दो रैली में भाजपा पर हमला बोलते हुए यह आरोप लगाए और कहा कि दुकानदारों पर सीलिंग की तलवार आज भी लटक रही है।
अरविन्दर सिंह लवली ने करोल बाग स्थित हनुमान मंदिर जाकर आर्शीवाद लिया वहीं प्रदूषण पर भी सवाल उठाए
अरविन्दर सिंह लवली ने करोल बाग स्थित हनुमान मंदिर जाकर आर्शीवाद लिया वहीं प्रदूषण पर भी सवाल उठाए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने भी रैली को संबोधित किया व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मदन खोरवाल और विरेन्द्र कसाना ने की। लवली ने इस मौके पर कहा, 2009 में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के समय कांग्रेस सरकार नीति लाई जिसमें अनाधिकृत व्यवसायिक प्रॉपर्टी, कच्ची कालोनियों, गांवों की विस्तारित आबादी, स्टोर, वेयरहाउस, फार्म उत्पादों के लिए गोदाम की सीलिंग पर रोक लगाई। तब से आज तक केन्द्र सरकार ने कोई पॉलिसी नही बनाई बल्कि हर बार कुछ समय की एक्सटेंशन देकर आगे बढ़ा दिया जाता है, जिससे आज इनके ऊपर सीलिंग की तलवार लटक रही है।
कांग्रेस ने कानून न बनाया होता तो आज 30 लाख दुकानदार बेरोजगार हो जाते : अजय माकन
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने सीलिंग रोकने का कानून न बनाया होता तो आज 30 लाख दुकानदार बेरोजगार हो जाते। कांग्रेस सरकार ने सितम्बर 2013 में मास्टर प्लान-2021 में संशोधन किया, 2183 सड़कों को मिक्स लैंड यूज के लिए नोटिफाई किया था। लेकिन शर्तो के मुताबिक मौजूदा सरकारों ने आज तक वहां कोई सुविधा नहीं दी। कांग्रेस सरकार ने 2012 में 70 प्रतिशत से ज्यादा औद्योगिक ईकाईयों वाले क्षेत्रों को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया था जिनमें मौजूदा केन्द्र और दिल्ली सरकार ने आज तक कोई पुर्नविकास कार्य नही किए। रैली में भारी भीड़ को देख गदगद कांग्रेसी नेताओं ने निगम, केंद्र व राज्य सरकार पर कई सवाल उठाए।
रैली में अरुणाचल-मेघालय प्रभारी मनीष चतरथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ, पूर्व सांसद रमेश कुमार, डा. उदित राज, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ, राजकुमार चौहान, मंगतराम सिंघल, किरण वालिया, रमाकांत गोस्वामी, एआईसीसी सचिव अभिषेक दत्त, पूर्व विधायक जय किशन, नसीब सिंह, विजय लोचव, नीरज बसौया, भीष्म शर्मा, हरी शंकर गुप्ता, कुंवर करण सिंह, अनिल भारद्वाज, जितेंद्र कोचर, गुरचरण सिंह राजू, सतबीर शर्मा, चत्तर सिंह, जगजीवन शर्मा, जय करण चौधरी, अनुज आत्रेय, संदीप तंवर, नरेश शर्मा नीटू, महेन्द्र भास्कर और राजकुमार इंदौरिया सहित कई नेता मौजूद थे।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर