नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- यूपी के अमरोहा से आये एक युवक से शक्ति एंक्लेव में झगड़ाकर पैसे लूटनें के आरोप में बुरारी पुलिस ने दो आरापियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई 3 हजार की रकम में से 800 रूपये बरामद कर लिये हैं।
इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ जिला एंटो अलफोंस ने बताया कि 10 सिंतंबर को यूपी के अमरोहा के रहने वाले अरमान ने शिकायत लिखाई थी कि जब वह शक्ति एंक्लेव बुराड़र दिल्ली की ओर जा रहा था तो झील के पास दो युवकों ने आकर उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया जिन्हे वह जानता तक नही था। उन्होने मारपीट कर उससे 3 हजार रूपये व आधार कार्ड छीन लिया हालांकि मोबाईल फोन पुराना होने का कारण वह उन्होने फेंक दिया और वहां से फरार हो गये। अरमान की शिकायत पर एसीपी स्वागत पाटिल व एसएचओ सुरेश कुमार ने एएसआई अरविंद, सिपाही प्रदीप, अमित व रहीश की एक टीम बनाकर मामला सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने जांच करते हुए तकनीकी जांच व सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की और फिर छापेमारी कर उन्हे झील क्षेत्र से ही पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान अकरम पुत्र मो. इरफ़ान निवासी गली नं. 4, बुरारी गढ़ी, बुराड़ी, दिल्ली (वह सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता है। बुरी संगत के कारण वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। उसके पिछले पूर्ववृत्त का सत्यापन किया जा रहा है) तथा सुहैल पुत्र मो. इरशाद निवासी गली नंबर 4 बुरारी गढ़ी, बुरारी, दिल्ली (वह पत्राचार के माध्यम से 12वीं कक्षा कर रहा है। बुरी संगत के कारण वह आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल था। उसके पिछले पूर्ववृत्त का सत्यापन किया जा रहा है)। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम में से 800 रूपये बरामद कर लिये है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन