
मानसी शर्मा/- दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है। इसी बीच,आप नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि आप लोग पार्टी में छोड़ो, लेकिन चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट करो। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार आ गई तो सभी सरकारी सुविधाओं को बंद कर दिया जाएगा।
आपका हर महीने 25 हजार से ज्यादा का खर्च आने लगेगा। ऐसे में एक भाई होने के नाते आप लोगों से कहना चाहता हूं कि पार्टी का साथ मत छोड़ो लेकिन वोट आप को ही देना। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी मुझसे कोई पर्सनल काम है तो वो भी मेरे पास आ सकता है। आप पार्टी के 8 विधायकों ने दिया इस्तीफा आपको बता दें बीते दिन आम आदमी पार्टी में भगदड़ जैसी स्थिति मच चुकी थी। जिसके बाद आप पार्टी के एक के बाद एक करारा झटका लगा है।
जिसमें आम आदमी पार्टी के 8 विधायक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसमें त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा, बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
More Stories
बर्फीली जगहों पर यात्रा करते समय इन गलतियों से बचें, वरना लग सकती है गंभीर चोटें
थायराइड से बचने के लिए करें ये सिंपल से योगासन, शरीर होगा मजबूत
ब्रिस्क वॉक करने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे, कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
PCOS से पीड़ित महिलाएं नाश्ते में इन चीजों को करें शामिल, बीमारी का खतरा होगा कम
मोटापा बढ़ने से महिलाएं को हो सकती हैं ये बड़ी बीमारियां, समय रहते इन उपायों की मदद से वजन करें कंट्रोल
पेट की चर्बी कम करने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स, चुटकियों में गायब हो जाएगा बेली फैट