
-बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के नरेंद्र राम स्वच्छता और दिव्यांक प्रवीण पर्यावरण को लेकर पेश कर रहे मिशाल

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी के इस दौर ने हर किसी के जीवन को झकझोर कर रख दिया है। काफी लोग जानकारी के अभाव में पूरी तरह से टूट गये लेकिन बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने हर पड़ाव पर लोगों को कोरोना से निपटने के लिए अपने जागरूकता अभियान को जारी रखा। बीआरजी के सदस्यों ने स्वच्छता व पर्यावरण पर अपना अलख जगाये रखा और रनर्स नरेन्द्र राम व दिव्यांक प्रवीण ने तो इस अभियान को नई दिशा देते हुए एक मिशाल ही कायम कर दी। जिसपर स्थानीय लोगों ने ग्रुप के इस कार्य की काफी सराहना की है।
बी आर जी ग्रुप स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक करता है। साथ में सामाजिक संदेश के प्रति भी फोकस रखता है। इस मुहीम को आगे बढ़ाते हुए बहादुरगढ़ रनरस ग्रुप (बी आर जी) ग्रुप के नरेंद्र राम स्वीट 4 शोप का देश का कप्तान है। यह दुनिया भर में एक बहुत बड़ा अभियान है। हाथो की स्वच्छता के सामाजिक उद्देश्य को लेकर पिछले 4 साल से 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक रनर्स दौड़ते है। हर किमी पूरा करने पर एक साबुन बार दान करते है। लोगो को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हैं। वही दुसरी तरफ प्रवीण रोजाना पिछले 40 दिनों से 10 किलोमीटर दौड़ रहा है और जहां दौड़ खत्म करता है वहा पर पौधरोपण करने के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करता है। इन दोनो सदस्यों की मुहीम अब रंग ला रही है। आज सूबह 6 बजे प्रवीण ने बी आर जी पॉइंट से अपना 41 दिन की दौड़ 10 किलोमीटर की शुरुआत की जिसमें समूह के सदस्यों ने परवीन का होसला बढ़ाने के लिए साथ में दौड़ लगाई तथा समापन पर त्रिवेणी का पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर विनोद राठी, सुनील नारा ,जगदीश राठी, सतीश देसवाल, मुकेश लोहाच प्रियंका, मिसेज इंडीया 2019 किरण छिल्लर, वेरोनिका , अंजू गुप्ता, गौरव ,कृति, अजय महतो, परवीन सांगवान, दीपक छिल्लर, एन के नारा ,भूमि, कार्तिक, लविश, जगजीत मलिक, दीपक तोमर, दीपक धनखड़, दीपक यादव और अजय धनकड़ ऊपस्थित रहे। ग्रुप के कोच दीपक छिल्लर ने बताया कि अब की बार बहादुरगढ़ रनरस ग्रुप के साथ 50 से ज्यादा सदस्य मुहीम के साथ जुड़ चुके हैं।
More Stories
जम्मू-कश्मीर में खेती और टूरिज्म को मिला बड़ा बजट, अबदुल्ला ने PM को कहा थैंक्यू
जयशंकर की सुरक्षा चूक मामले में जांच एजेंसी सख्त, खालिस्तानियों की हो रही पहचान
ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत भी है’ दादरा और नगर हवेली हवेली में बोले पीएम मोदी
होली को लेकर CO अनुज चौधरी के बयान पर रामगोपाल यादव का तीखा हमला, बोले- ऐसे लोग जाएंगे जेल
अमृत का ऐतिहासिक अनावरण: भारत का सबसे पुराना और दुर्लभ सिंगल माल्ट लॉन्च
अब पैरामिलिट्री विरांगनाएं सम्भालेगी जंतर मंतर धरना प्रदर्शन की कमान