नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- बिहार की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मंच पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक, नवादा से विभा देवी और रजौली से प्रकाश वीर, एनडीए नेताओं के साथ नजर आए। इस घटना ने विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलकों में हलचल तेज कर दी है। दोनों विधायकों की मौजूदगी ने RJD के भीतर बेचैनी बढ़ा दी है, क्योंकि इससे उनके एनडीए में शामिल होने की संभावना प्रबल होती दिख रही है।
पीएम मोदी का हमला और विकास परियोजनाओं का ऐलान
रैली में पीएम मोदी ने 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और इस दौरान RJD पर भ्रष्टाचार व तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। मंच पर RJD विधायकों की मौजूदगी ने इस बयानबाजी को और ज्यादा चर्चा में ला दिया।
RJD से दूरी, एनडीए की ओर झुकाव
विभा देवी, जो बाहुबली नेता राज बल्लभ यादव की पत्नी हैं, और प्रकाश वीर, जो उनके करीबी माने जाते हैं, लंबे समय से RJD से नाराज चल रहे हैं। हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने राज बल्लभ यादव को बलात्कार के एक मामले में बरी किया था। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान ने भी दोनों विधायकों को कार्यक्रमों से किनारे कर दिया था। तेजस्वी यादव ने नवादा में जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव को RJD में शामिल कर लिया, जिससे विभा देवी और प्रकाश वीर की टिकट की संभावनाएं लगभग खत्म हो गईं। तेजस्वी ने एक रैली में प्रकाश वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा था—“कट गया”—जो उनकी नाराजगी और हाशिए पर डाले जाने की ओर इशारा करता है।
महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल
यह घटना ऐसे समय हुई है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और RJD पहले ही 2024 में छह विधायकों के पाला बदलने से कमजोर हो चुकी है। अब विभा देवी और प्रकाश वीर का संभावित एनडीए में जाना पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि रैली में सभी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन RJD खेमे में यह मामला गहरी बेचैनी पैदा कर गया है। इस घटनाक्रम ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन की एकजुटता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार